आज संजीवनी जन जागरण सेवा समिति ललितपुर ने ब्लॉक जखौरा के अंतर्गत ग्राम कुआंतला में प्राथमिक पाठशाला के लगभग ढाई सौ छात्र छात्राओं को निशुल्क केंपस कंपनी के जूते व जूतियां वितरण किए इस दौरान समिति के अध्यक्ष राहुल राजपूत ने

0
194

आज संजीवनी जन जागरण सेवा समिति ललितपुर ने ब्लॉक जखौरा के अंतर्गत ग्राम कुआंतला में प्राथमिक पाठशाला के लगभग ढाई सौ छात्र छात्राओं को निशुल्क केंपस कंपनी के जूते व जूतियां वितरण किए इस दौरान समिति के अध्यक्ष राहुल राजपूत ने कहा कि जब भी देखता हूं किसी गरीब को हंसते हुए तो यकीन आ जाता है कि खुशियों का ताल्लुक दौलत से नहीं होता इसके साथ हमारी संस्था पूरे जिले भर में तन मन धन से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है समिति के अध्यक्ष होने के नाते मैं आप सभी को आश्वासन देता हूं कि भविष्य में निरंतर हमारी समिति गरीब असहाय के लिए कार्य करती रहेगी समिति के संरक्षक श्री हेमंत कुमार शर्मा ने समिति के क्रियान्वयन की संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि हमारी समिति ऐसे विभिन्न क्षेत्रों में गरीबों के लिए कार्य कर रही है और करती रहेगी सेवा ही समिति का उद्देश्य है वा हर गरीब के लिए 24 घंटे समर्पित है
इस कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार ने किया ।
इस दौरान समिति के महामंत्री श्रीमती चंद्रिका शर्मा कार्यालय प्रभारी रंजीत राजपूत रामदास ठेकेदार मानसिंह राजपूत दीपक गुप्ता राधे कृष्ण ताम्रकार शैलजा दुबे सुमन दुबे प्रधानाध्यापिका इंदू सिंह अंकित राठौर क्रांति वर्मा नरेंद्र राजा अविनाश जैन अवधेश बुंदेला अमित कुमार जैन दामोदर राजा आदि सभी ग्राम वासियों का सहयोग सराहनीय रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here