उत्तर प्रदेश आगरा एक्सप्रेस वे पर एक कार व अंतरराष्ट्रीय तस्कर को पकड़ा गया जो साऊदी अरब की राजधानी रियाद से सोना लेकर डिलिवरी देने जा रहा था अंतर राष्ट्रीय तस्कर ।

0
113

उत्तर प्रदेश आगरा हाइवे पर पकड़ा गया जो लखनऊ से पीछे कर रही टीम ने पकड़ा तस्कर को जिसकी अंडरवियर से निकाला रियाद से लाया गया 4.5 करोड़ का सोना आगरा एक्सप्रेस वे पर जो
लखनऊ सूबे की राजधानी के चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से उतर कर आया था यह तस्करी का सोना जो लेकर मुजफ्फरनगर जा रहा एक तस्कर को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया और जिसने एयरपोर्ट से सोना बाहर निकलवाने वाले कस्टम के हवलदार को भी गिरफ्तार किया गया है  जो इसके पास से नौ किलो सोना मिला है और इसकी कीमत साढ़े चार करोड़ बताई जा रही है यह सोना रियाद से आने वाली फ्लाइट से लाया गया था
डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक सऊदी की राजधानी रियाद से आने वाली फ्लाइट से सोना लखनऊ आने की सूचना मिली थी जो सूचना पर टीम सुबह से ही अलर्ट थी और फ्लाइट आने के थोड़ी देर बाद एक पैसेंजर बाहर आया और पोर्टिकों में खड़ी एसयूवी कार में बैठ गया।उसके बैठते ही एसयूवी फर्राटा भरती हुई मुजफ्फरनगर की ओर चलती बनी और उसी के पीछे पीछे टीम लगी थि जबकि टीम ने काफी दूरी तक पीछा कर एसयूवी को आगरा एक्सप्रेस वे पर मोका देख कर कार को रोक लिया गया और जब तलाशी ली गयी तो बड़ी मसक्कत के वाद 9 किलो सोने के 77 बिस्किट मिले जो बेल्ट व अंडरवियर में बनी जेब में रखे गए थे अधिकारियों ने बताया सोने का वजन नौ किलो है जिसकी मार्केट कीमत 4.5 करोड़ रुपए है। पकड़े गए हैंडलर से पूछताछ की गयी बड़ी मुश्किल में बताया कि उसे यह सोना मुजफ्फरनगर पहुंचना था जब अधिकारियों ने उससे पूछा के एयरपोर्ट से कैसे निकले इतनी शक्त सुरक्षा होने पर तब उसने बताया की कस्टम के एक हवलदार की मदद से यह सोना एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया था इसपर टीम ने हवलदार को भी गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ चल रही है ।
तपेंद्र सिंह राजपूत ब्यूरो चीफ आगरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here