उत्तर प्रदेश आगरा छावनी पर फोन कर के गाड़ी संख्या 12628 कर्नाटका एक्सप्रेस को उड़ा देने की धमकी देने वाला गिरफ्तार जो रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन किया था और आगरा आरपीएफ को मोबाइल नंबर पर कॉल किया था नाम सत्या बता रहा था और।

0
126

उत्तर प्रदेश आगरा
छावनी विषय गाड़ी संख्या 12628 कर्नाटका एक्सप्रेस को उड़ा देने की धमकी देने वाले की गिरफ्तारी के संबंध में आज दिनांक 14.12.21 को रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर आगरा आरपीएफ को मोबाइल नंबर 8076725288 से कॉल आया कि मेरा नाम सत्या है और बेंगलुरु जाने वाली गाड़ी संख्या 12628 को बेंगलुरु पहुंचने से पहले उड़ा दूंगा जिसमें 1500 यात्री सवार है कॉल पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ आगरा श्री प्रकाश कुमार पंडा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक आगरा छावनी सुरेंद्र सिंह चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोनकर्ता सत्या के मोबाइल नंबर की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की जो कि आसफ अली रोड पुलिस भवन नई दिल्ली के नजदीक आ रही थी और उसके बताए अनुसार सिविल पुलिस थाना चांदनी महल तुर्कमान गेट एवं दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल से समन्वय स्थापित करते हुए करते हुए घटना के संबंध में अवगत कराया। तत्परता और सरगर्मी से उक्त व्यक्ति की तलाश की गई तो वह व्यक्ति अरुणा आसफ अली रोड पुलिस भवन के पास तुर्कमान गेट नई दिल्ली के पास स्थित एक रैन बसेरे में नशे की हालत में मिला मिला दौराने पूछताछ उसके द्वारा उक्त हॉक्स कॉल करना स्वीकार किया उक्त व्यक्ति को जीआरपी आरपीएफ नई दिल्ली द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु नई दिल्ली जीआरपी थाने में लाया जा रहा है। आगरा छावनी स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आरपीएफ/जीआरपी द्वारा डॉग स्क्वायड और बीडीडीएस टीम की मदद से लगातार चैकिंग करवाई जा रही है

तपेंद्र सिंह राजपूत ब्यूरो चीफ आगरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here