उत्तर प्रदेश इटावा में प्राचीन ऐतिहासिक मन्दिर पर भागवत कथा का हुआ विशाल भंडारा

0
143

उत्तर प्रदेश इटावा प्राचीन ऐतिहासिक मन्दिर पर भागवत कथा का हुआ विशाल भंडारा


उत्तर प्रदेश इटावा की पावन धरती पर बना एक ऐसा मन्दिर जहां हजारों लोग दर्शन के लिए पहुंचते है वियावान जंगल मे अद्भुत हनुमान मन्दिर में है अनॉखी शक्ति इटावा से उदी मौड़ चौराहे सेआगरा रोड़ पर 2 कि, मि कुंडेश्वर से उत्तर मार्ग प्यारपुरा स्कूल से दो सौ मीटर पच्छिम की और धमना कछार में घने जंगल मे बना प्राचीन ऐतिहासिक दो सौ सरसठ बर्ष पुराना विशाल हनुमान मन्दिर पर श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया ऐतिहासिक हनुमान मंदिर पर हर वर्ष श्री मद भागवत कथा का विशाल आयोजन किया जाता है इटावा शहर से 12 कि मीटर की दूरी पर उदी मौड़ से होकर कुंडेश्वर से घने जंगल मे धमना कछार में बना हनुमान मंदिर एक अलग ही पहचान दिखाई देती है श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ स्वर्गीय श्री मती सदा प्यारी की पुण्य स्मृति में भव्य भागवत कथा का आयोजन किया गया इटावा अशोक नगर के परीक्षित श्री श्री राम इंजीनियर साहब ने महत्वपूर्ण योगदान दिया व उनके पुत्र भानु प्रकाश,व मनीष मौर्य, पंडित नारायण दास जी धमना ,और उनके मित्र गण पंडित भुवनेश कुमार,दिनेश कुमार,सुरेंद्र कुमार,आदि लोगों ने प्रबंधन की जिम्मेदारी के साथ आज भंडारे की जिम्मेदारी निभाते हुए सफल बनाया एवं समस्त क्षेत्र की जनता ने महत्वपूर्ण योगदान देकर श्री मद भागवत कथा का सफल समापन हुआ ।

कुलदीप राजपूत
ब्यूरो चीफ
इटावा उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here