उत्तर प्रदेश इटावा में मिला अज्ञात शव का हुआ खुलासा आगरा के एड.कपिल उर्फ यश का निकला शव सास ने 10 लाख में करवाई थी दामाद की हत्या दो सुपारी किलर हुऐ गिरफ्तार और ।

0
250

इटावा, आगरा सास ने 10 लाख में किए गए दामाद की हत्या -दो सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया

● आगरा के वकील हत्याकाण्ड का हुआ पर्दाफास
● आगरा वकील का अपहरण कर की गई हत्या
● हत्या कर शव भरथना के मल्हौसी नहर में फेंका
● सम्पत्ति को लेकर वकील का किया गया खात्मा

उत्तर प्रदेश इटावा के भरथना की नहरआगरा के वकील कपिल पंवार उर्फ ​​यश 45 बर्ष पुत्र बालकिशन ग्राम असौड़ा जनपद हापुड़ की हत्या उनकी अपनी ही सास शिमला पंवार की करोड़ों की संपत्ति के लालच में दस लाख रुपये की देकर तीन नामजद सुपारी किलर से कराई गई थी। संपत्ति वकील की इंस्पेक्टर रही दिव्यांग पत्नी ममता पंवार और सास के नाम है। जिसे वकील कपिल ने अपना नाम किया था।
पुलिस गिरफ्त में सुपारी किलर जीतू यादव व राहुल और अनवर ने अंडे की भुर्जी में नशा देकर वकील को बेहोश उसकी अपहरण करने के बाद कार की सीट बेल्ट से गला घोंटकर हत्या करदी थी। इसके बाद डिजाइनरों को पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से जनपद इटावा की कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मल्हौसी नहर पुल के नीचे वकील का शव फेंक कर वापस चले गए थे।आगरा पुलिस ने मृतक वकील की सास शिमला व सुपारी किलर राहुल और अनवर को गिरफ्तार कर लिया। आगरा के बहुचर्चित वकील हत्याकाण्ड का सफलता पूर्वक खुलासा करने का दावा किया है।
आगरा की जीवनी मंडी स्थित आस्था सिटी कंपाउंड निवासी कपिल मूल रूप से हापुड़ के गांव असौड़ा के थे। वह 26 अक्टूबर को लापता हुआ था। आगरा पुलिस और परिजन मान रहे थे कि उनका अपहरण हुआ है जबकि 26 को ही उनकी हत्या कर दी गई थी। 27 को शव इटावा के भरथना स्थित ग्राम मल्हौसी नहर पुल के नीचे फेंका गया था जहां से भरथना पुलिस ने वकील के शव को अज्ञात शव के रूप में बरामद कर मुख्यालय के पोस्टमार्टम हाऊस – सुरक्षित रखवा दिया था। लेकिन आगरा पुलिस ने शव की शनाख्त कर वकील हत्याकाण्ड का पर्दाफाश कर दिया।

रामकुमार राजपूत
सह राज्य ब्यूरो चीफ

बाइट-ओमवीर सिंह एस पी ग्रामीण

बाइट-सुखबीर सिंह अभिवक्ता का भाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here