उत्तर प्रदेश के इटावा मारुति कंपनी की गाड़ियों से भरे ट्रक को चोरी से इटावा में बेचने की कोशिश कर रहे आरोपी गिरफ्तार किये गये ।

0
231

उत्तर प्रदेश के इटावा मारुति कंपनी की गाड़ियों से भरे ट्रक को चोरी से इटावा में बेचने की कोशिश कर रहे आरोपी गिरफ्तार

इटावा मारुति कंपनी की गाड़ियों से भरे ट्रक को चोरी से इटावा में बेचने की कोशिश कर रहे आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश इटावा मेें मारुति कंपनी की 60 लाख रुपये की गाड़ियों से भरे ट्रॉले को गुजरात के बजाय उत्तर प्रदेश के इटावा लेकर जाने के आरोप में गुरुग्राम अपराध शाखा सेक्टर-17 ने ड्राइवर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नई गाड़ियों को सस्ते दामों में बेचकर लाखों रुपये कमाने के चक्कर में वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन कारों को बेचने से पहले ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मारुति कंपनी की चार नई गाड़ियां और ट्रॉला भी बरामद कर लिया है। आरोपियों की पहचान अंकित उर्फ अमरजीत निवासी गांव सरूरपुर कलां, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश औरा जितेन्द्र उर्फ मुकेश उर्फ जेके निवासी गांव सुल्तानपुर, जिला औरेया, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
29 सितंबर को अंकित उर्फ अमरजीत को दो सियाज कार, एक ब्रेजा और एक इग्निस कार लेकर गुजरात जाना था, लेकिन अंकित ने ज्यादा रुपये कमाने के चक्कर में अपने दोस्त जितेंद्र के साथ मिलकर कारों को लेकर गुजरात के बजाय हरिद्वार होते हुए इटावा पहुंच गया। वहां पर चारों कारों को अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाने के बाद ग्राहक की तलाश करने लगे, लेकिन जब एक अक्टूबर को कारें गुजरात नहीं पहुंचीं तो संदीप लॉजिस्टिक कंपनी ने ट्राला की तलाश की, लेकिन जानकारी नहीं मिली। उसके बाद खेड़की दौला थाने में मामला दर्ज करवाया।

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here