उत्तर प्रदेश के बहराइच में करोड़ से लेकर लाख की स्मैक के साथ 1 स्मैक तस्कर गिरफ्तार पुलिस व एस एसबी की संयुक्त टीम के द्वारा धरपकड़ से स्मैक तस्करों मे हड़कंप मचा और ।

0
135

उत्तर प्रदेश बहराइच में 1करोड़ 75 लाख की स्मैक के साथ 1 स्मैक तस्कर गिरफ्तार
पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम की धरपकड़ से स्मैक तस्करों मे हड़कंप

बहराइच रुपईडीहा भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा क्षेत्र मे इस समय मादक पदार्थो की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही हैं। स्मैक तस्कर दोंनो ओर पकडे़ जा रहे है। फिर भी तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है। इसी कर्म मे थाना रुपईडीहा पुलिस व सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम ने रुपईडीहा के घसियारन मोहल्ला से शनिवार की रात एक तस्कर को धर दबोचा। उसके पास से 175 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार मे अनुमानित कीमत 1 करोड़ 75 लाख रुपये आंकी गयीं हैं। इससे पहले भी थानाध्यक्ष अभय सिंह ने थाने का जार्च लेते ही इसी मोहल्ले से एक स्मैक तस्कर को 1 करोड़ 34 लाख रुपये कीमत स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था।
नवागंतुक थानाध्यक्ष अभय सिंह को शनिवार की रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रुपईडीहा कस्बे के घसियारन मोहल्ले मे कई स्मैक तस्कर बड़े पैमाने पर स्मैक को नेपाल पहुचाने का कार्य कर रहे है। एक तस्कर स्मैक को सरहद पार नेपाल ले जाने के फिराक मे है। इसी सूचना पर थानाध्यक्ष ने पुलिस व एसएसबी की एक टीम गठित कर रात मे ही घसियारन मोहल्ले मे टीम के साथ पहुंचे तभी एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल की ओर जाते दिखाई दिया जिसे रोक कर जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 175 ग्राम स्मैक बरामद हुई। स्मैक के साथ पकड़े गयें तस्कर की पहचान ताज बाबू पुत्र मो० समी निवासी घसियारन मोहल्ला थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अभय सिंह, वरि0 उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, एचसी महेश सिंह, कां० वीरेंद्र कुमार गुप्ता, संदीप कुमार, महिला कां0 आरती वर्मा, तथा एसएसबी के एएसआई सिकंदर सिंह, कां0 राकेश कुमार, रमेश कुमार, अमित मोडक, महिला कां0 वंदना, प्रीति, रानी आदि लोग शामिल रहे।

नईम खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here