उत्तर प्रदेश जनपद गाजियाबाद  पुलिस कश्मीरी गेट गाजियाबाद क्राइम ब्रांच  पुलिस ने अफीम तस्करी करने वाले दो तस्कर दबोचे योगी सरकार में तस्कर करने वाले

0
113

उत्तर प्रदेश जनपद गाजियाबाद  पुलिस कश्मीरी गेट गाजियाबाद क्राइम ब्रांच  पुलिस ने अफीम तस्करी करने वाले दो तस्कर दबोचे योगी सरकार में तस्कर करने वाल पुलिस द्वारा अब बक्से नहीं जाएंगे आज पुलिस कश्मीरी गेट गाजियाबाद से क्राइम पुलिस एवं स्थानीय कश्मीरी गेट पुलिस द्वारा झारखंड से बरेली के रास्ते तस्करी कर लाई जा रही लगभग एक करोड़ 25 लख रुपए की कीमत के o 5 किलोग्राम अफीम सहित दो अंतर राज्य तस्कर गिरफ्तार किया पूछताछ में अभियुक्त रवि कश्यप ने बताया कि मैं हाई स्कूल तक पढ़ा हूं पहले में महिंद्रा कंपनी हरिद्वार में पेंट करने का कार्य करता था परंतु ज्यादा पैसा ना मिलने के कारण मैं वहां से नौकरी छोड़कर वापस आ गया इसी बीच मेरा संपर्क अफीम बेचने वाले बदायूं के बरडे वी थान सिंह से हुआ मैं उनसे अफीम लेकर आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करने लगा जिसने मुझे अच्छे रुपए मिलने लगे मैं 2 वर्ष पूर्व अफीम के साथ पकड़े जाने पर बरेली जेल भी गया था वापस आने के बाद मैंने अपना काम दोबारा शुरू किया और झारखंड से अफीम मिलकर धन सिंह वह उसके भाई के साथ दिल्ली एनसीआर वह पंजाब में अफीम सप्लाई करने लगा अभियुक्त ने बताया कि हमें अफीम की जो भी डिमांड मिलती थी उतना माल लेकर हम बस से या ट्रेन या चार पहिया गाड़ी से आते हैं और जिसको माल देना होता था वह जगह पहले ही तय कर लेते थे कि माल कहां और कितने बजे देंगे रास्ते में हम लोग अपना फोन बंद कर लेते थे और किसी से संपर्क नहीं करते थे जब तक की माल की डिलीवरी नपहुंचा दें आज हम लोग यह माल लेकर स्कॉर्पियो से आए थे इस बार हमें गाजियाबाद दिल्ली बॉर्डर के पास 05 किलोग्राम अफीम सप्लाई का आर्डर मिला था माल सप्लाई करने से पहले हम लोग पकड़े गए पूछताछ पर यह भी बताया है कि हम काफी समय से यह काम कर रहे हैं मादक पदार्थों की तस्करी में कम समय में ज्यादा फायदा होता है और हम अपने शोक घर के खर्चे इसी से पूरे करते हैं पकड़ा गया दूसरा अभियुक्त तस्कर थान सिंह का छोटा भाई है जो पिछले 6 माह से दिल्ली एनसीआर में पंजाब में अफीम की तस्करी कर रहा है अभियुक्त से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है जिनके आधार पर टीम बनाकर गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है गिरफ्तार अभियुक्त रवि कश्यप पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम जाकर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद उम्र लगभग 25 वर्ष दूसरा अभियुक्त थान सिंह का भाई अफीम की कीमत लगभग 1 करोड़ 25 लाख

प्रधान संपादक सुशील रस्तोगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here