उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर के समस्त विकास खण्डों में आयोजित किया गया ग्राम चौपाल विभिन्न विकास खंडों के ग्राम चौपाल में प्राप्त 181 शिकायतों में से मौके पर 141 किया गया निस्तारण मीरजापुर 27 जनवरी 2023- आयुक्त,

0
144

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर के समस्त विकास खण्डों में आयोजित किया गया ग्राम चौपाल विभिन्न विकास खंडों के ग्राम चौपाल में प्राप्त 181 शिकायतों में से मौके पर 141 किया गया निस्तारण मीरजापुर 27 जनवरी 2023- आयुक्त ग्राम्य विकास, उ०प्र० लखनऊ निर्देश के अनुपालन में जनपद के 05 विधान सभाओं के कुल 12 विकास खण्डों के 24 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का सम्पन्न हुआ। विधान सभा क्षेत्र मझवां के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत भरपुरा, चेन्दुली, विकास खण्ड मझवां में बंधवा, दुनाई एवं विकास खण्ड सीटी में अर्जूनपुर एवं अघौली, विधान सभा क्षेत्र नगर के विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत अनुरूद्धपुर पुरबपटटी, सागरपुर, विधान सभा क्षेत्र छानबे के विकास खण्ड छानबे में कसधना, चेहरा, विकास खण्ड लालगंज में खरिहटकला एवं धोबहां देवघटा (सोनवरसा) व विकास खण्ड हलिया में ग्राम पंचायत सहजी एवं भटपुरवा, विधान सभा क्षेत्र मड़िहान के विकास खण्ड पटेहराकलां में हसरा व बनकी विकास खण्ड राजगढ़ में दरबान, लूसा, विकास खण्ड नरायनपुर के ग्राम पंचायत पथरौर, विधान सभा क्षेत्र चुनार के विकास खण्ड नरायनपुर में नीबी देवरिया, विकास खण्ड सीखड़ में डोमनपुर व खैरा तथा विकास खण्ड जमालपुर में ग्राम पंचायत डेढ़ौना व मदरा में ग्राम चौपाल आयोजित हुई।
जनपद के 24 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चौपाल की अध्यक्षता सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की गयी। आयोजित ग्राम चौपाल में मा० प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत ग्राम प्रधान सहित अन्य मा० जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। प्रत्येक ग्राम चौपाल में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों द्वारा मौके पर जनता की समस्याओं शिकायतों को सुनकर तत्काल निराकरण कराने का प्रयास किया गया। ग्राम चौपाल में कुल 181 शिकायतें हुयी जिसमें से मौके पर ही 148 शिकायतों का निस्तारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा की गयी तथा अवशेष 33 शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।
विकास खण्ड हलिया के ग्राम पंचायत सहजी में आयोजित ग्राम चौपाल में जिला विकास अधिकारी, मीरजापुर द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय एवं प्राथमिक विद्यालय सहित कुल 8 परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया। ग्राम सहजी में मुख्य समस्या किसान सम्मान निधि और छुटटा पशु से सम्बन्धित रही। अन्य विकास खण्डों में भी उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा खेल मैदान, अमृत उद्यान, पंचायत भवन, इण्टरलाकिंग, प्रधानमंत्री आवास आदि का निरीक्षण भी किया गया।
इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायतों में मा० जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ। ग्राम चौपाल के दौरान पंचायत सहायक एवं आशा के सहयोग से विकास खण्ड लालगंज के ग्राम पंचायत खरिहटकलां में 10 आयुष्मान कार्ड बनवाकर मा० जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों के बीच वितरित किया गया
गुड़िया सम्पादिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here