उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर क्रेडिट कार्ड से फ्राड करने के आरोप में गिरफ्तार कर भेज जेल

0
125
उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर
क्रेडिट कार्ड से फ्राड करने के आरोप में गिरफ्तार
मीरजापुर परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना द्वारा क्रेडिट कार्ड से फ्राड करने वाला शातिर फ्राडस्टर गिरफ्तार । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्धाचल परिक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक साइबर मुख्यालय व अपरपुलिस अधीक्षक मुख्यालय व अपरपुलिस अधीक्षक नोडल साइबर थाना के निर्देशन में गठित टीम द्वारा करके जनपद सोनभद्र के वादी प्रमोद कुमार जैन पुत्र राजेश्वर प्रसाद जैन निवासी धोबिया नाला वी.आई.पी रोड ओबरा जनपद सोनभद्र के सूचना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 10/2022 धारा 419/420 भा0द0वि0 व 66डी आईटी एक्ट में वांछित आरोपी मोहन लाल कन्नैजिया पुत्र सहादुरलाल कन्नौजिया को सुबह साढ़े आठ स्थान कछँबा रोड पुल के नीचे गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से दो मोबाइल व एक मोटर साइकिल जो घटना में प्रयुक्त किया गया था। पुलिस के अनुसार पुछताछ में आरोपी मोहन लाल कन्नैजिया ने बताया कि वो एसबीआई क्रेडिट कार्ड BRE पद पर कार्यरत हैं । तथा जनपद सोनभद्र,वाराणसी, गाजीपुर जिले से सम्बन्धित लोगों का क्रेडिट कार्ड बनाता है। इसी क्रम में जनपद सोनभद्र के प्रमोद कुमार जैन के क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित क्रेडिट कार्ड नं0 और OTP अन्य बैंक सम्बन्धित डिटेल लेकर कुल 10,7706/- रु0 का फ्राड कर आनलाइन फ्लीपकार्ड से मोबाइल व लैपटाप आर्डर किया बरामदगी में वादी मुकदमा का क्रेडिट कार्ड से फ्राड किया हुआ सम्पूर्ण 1,07,706/- रु0 वादी के खाते में वापस कराया गया ।2.मोबाइल VIVO X60 IMEI NO- 862144044133703
3.मोबाइल VIVO 1991 IMEI NO- 862144044133711
4.मोटरसाइकिल नम्बर UP65 BH0290 PASSION PRO बरामद किया गया पुलिस के अनुसार आरोपी का पूर्व आपराधिक इतिहास-
जिसमें 1-मु0अ0सं0 52/2021 धारा 406/420 आईपीसी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर में तथा
गिरफ्तारी साइबर क्राइम पुलिस टीम- में SHO श्याम बहादुर यादव उप निरीक्षक चन्द्रशेखर यादव उप निरीक्षक आशुतोष राय
हेड कांस्टेबल सुनील राय कांस्टेबल अमित कुमार पटेल
कांस्टेबल विनय कुमार यादव
कांस्टेबल निशान्त मिश्रा व कांस्टेबल अंकित सिंह का योगदान रहा
गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित एक आरोपी गिरफ्तार
मीरजापुर थाना अहरौरा की पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग तीन माह पूर्व दिनांकः17.फरवरी को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत खुटहा निवासी वजीर पुत्र मो0 जलील द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद आरोपियों के विरूद्ध वादी के पुत्र को विपक्षी आदि द्वारा लाठी, डंडे से मारने पीटने तथा इलाज के दौरान वादी के पुत्र की मृत्यु होने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमें मंगलवार को उप निरीक्षक सुभाष कुमार यादव कांस्टेबल राघवेन्द्र सरकार व कांस्टेबल गुड्डू बिन्द द्वारा प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर खुटहा नहर पुलिया के पास से आरोपी जहांगीर पुत्र मो0 जलील निवासी खुटहा थाना अहरौरा को गिरफ्तार कर न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया ।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में चार नवयुवक जुआरी गिरफ्तार, मौके से ₹ 72,950.00/- नगद , चार मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल व ताश के पत्ते बरामद
मीरजापुर थाना विन्ध्याचल कोतवाली की पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में चार नवयुवक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को उप निरीक्षक दयाशंकर ओझा चौकी प्रभारी धाम, उप निरीक्षक हरेराम चौरसिया व उनके सहयोगियों में कांस्टेबल विकास तिवारी, कांस्टेबल मौहसिम व कांस्टेबल अमर पाल क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि जरिए मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति हर्रई नदी के किनारे ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है । उक्त सूचना पर थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा दबिश देकर चार जुआरियों को पकड़ा गया जिसमें एक कटरा कोतवाली क्षेत्र व तीन देहात कोतवाली क्षेत्र के बताए गए पकड़े जुआरियों में लगभग चौबीस वर्षीय विकास कुमार पांण्डेय पुत्र शिव कुमार पाण्डेय निवासी जंगी रोड़ थाना कोतवाली कटरा दुसरा लगभग बीस वर्षीय अभिषेक यादव पुत्र शंकर लाल यादव निवासी मुजवा की चौकी लगभग तेईस वर्षीय दुर्गेश सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी चन्दईपुर व चौथा आरोपी लगभग बीस वर्षीय राहुल दुबे पुत्र विजय दूबे निवासी गोपालपुर राजापुर थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर मालफण से ₹ 70500.00/- व जामातलाशी से ₹ 2450.00/- नगद, 04 मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्यांचल पर जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई ।
नाजायज तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
मीरजापुर थाना हलिया की पुलिस द्वारा एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आज बुधवार को उप निरीक्षक राम बहादुर राय चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज, हेड कांस्टेबल उमेश सिंह व कांस्टेबल राहुल शर्मा क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में थे कि इसी दौरान प्राप्त मुखबिरखास की सूचना के आधार पर सेवटी नदी पुल के नीचे ड्रमंडगंज थाना हलिया के पास से एक आरोपी साहेब पुत्र सुलेमान निवासी देवहट ड्रमंडगंज थाना हलिया को एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया ।
चाकू के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
मीरजापुर थाना हलिया की पुलिस द्वारा चाकू के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आज बुधवार को उप निरीक्षक लल्लन यादव चौकी प्रभारी मतवार व उनके सहयोगी हेड कांस्टेबल विनोद राव क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में थे कि इस दौरान अदवा नदी ग्राम हथेड़ा के पास से रिंकु पुत्र प्रकाश निवासी महुगढ़ी थाना हलिया को एक नाजायज चाकू (मानक से अधिक) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हलिया पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार
मीरजापुर थाना चील्ह की पुलिस द्वारा छेड़खानी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार है प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को उप निरीक्षक हरिकेश सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज व उनके सहयोगी क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में थे कि इस दौरान आरोपी दयाशंकर गौड़ पुत्र प्रेम शंकर गौड़ निवासी मझली पट्टी थाना चील्ह को छेड़खानी के आरोप में हनुमान नगर चौराहा से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई
पुलिस द्वारा सात वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया
मीरजापुर जनपद की पुलिस द्वारा आज बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से सात वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसमें थाना चुनार कोतवाली की पुलिस द्वारा दो नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । जिसमें उप निरीक्षक अनिल विश्वकर्मा व उनके सहयोगी द्वारा वारंटी मनसाराम पुत्र स्व0 श्रीराम निवासी बरगवां थाना चुनार को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । इसी क्रम में उप निरीक्षक जय शंकर राय व उनके सहयोगी द्वारा वारंटी गोविन्द पुत्र सघन राम निवासी नोगांव थाना चुनार को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया थाना अदलहाट पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । जिसमें उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह व उनके सहयोगी द्वारा वारंटी अशोक कुमार पुत्र शिवमूरत निवासी अदलहाट व जितेन्द्र मौर्यो पुत्र विरेन्द्र मौर्यो निवासी शिव पुरअदलहाट को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । इसी क्रम में उप निरीक्षक पुनित गुप्ता व उनके सहयोगी द्वारा वारंटी संतोष यादव पुत्र राम यादव निवासी पचेंगरा थाना अदलहाट को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । थाना जमालपुर पुलिस द्वारा दो नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया जिसमें उप निरीक्षक राम प्यारे सिंह व उनके सहयोगी द्वारा वारंटी बिहारी पुत्र रामेश्वर बियार निवासी बहुआर थाना जमालपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । इसी क्रम में उप निरीक्षक रामज्ञान सिंह यादव व उनके सहयोगी द्वारा वारंटी हीरालाल पुत्र बासू बियार निवासी सहेवा थाना जमालपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
पुलिस द्वारा एक दर्जन व्यक्तियों का चालान
मीरजापुर जनपद में आज बुधवार को पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से एक दर्जन कुल 12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिसमें
थाना विन्ध्यांचल कोतवाली में दो व्यक्तियों का चालान थाना जमालपुर में दो व्यक्तियों का चालान थाना कछवां में एक व्यक्ति का चालान थाना पड़री में दो व्यक्तियों का चालान थाना अदलहाट में तीन व्यक्तियों का चालान व थाना लालगंज में दो व्यक्तियों का चालान किया गया
प्रधान सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here