उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर जनपद के प्रभारी एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने कलेक्ट्रेट में बैठक कर शासन की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण परियोजनाओं के प्रगति कार्य की समीक्षा कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश के

0
102

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर जनपद के प्रभारी एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने कलेक्ट्रेट में बैठक कर शासन की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण परियोजनाओं के प्रगति कार्य की समीक्षा कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश क बाद सर्वोत्तम उत्तर प्रदेश बनने की राह पर अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान -नन्द गोपाल गुप्ता ‘‘नन्दी’ प्रमुख बाजारो में पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाते हुये कानून व्यवस्था नियंत्रण करने का भी दिया निर्देश खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत शत प्रतिशत आधार फीडिंग करे सुनिश्चित अन्यथा होगी कार्यवाही पेयजल योजनाओं के तहत परियोजनाओं को पूर्ण कर लोगो को करे पेयजल आपूर्ति मीरजापुर 20 नवम्बर 2023- प्रदेश के कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने आज अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत शासन की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति कार्य समीक्षा व अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र विधायक मड़िहान रमांशक पटेल, विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी सांसद राज्यसभा अरूण सिंह के प्रतिनिधि धंनजय पाण्डेय के अलावा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी वीएस, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद उपस्थित रहें। मंत्री के पहंुचने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वागत व अभिनन्दन किया गया तत्पश्चात गार्ड आफ आनर भी दिया गया। बैठक के पश्चात मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के बाद सर्वोत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में कार्य कर रही है इसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। उन्होेन कहा कि सभी अधिकारियों को सरकार के द्वारा स्वतंत्र एवं अनुशासन के साथ कार्य करने का अवसर प्रदान किया गया हैं अतएव सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ करें। उन्होेने कहा कि किसी भी वर्ग, जाति, धर्म आदि के भेदभाव में न आकर अधिकारी सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास के आधार पर कार्य करते हुये प्रदेश के प्रत्येक गांव के अन्तिम छोर पर निवास कर रहे गरीब, असहाय व जो जिस योजना का पात्र है उसे उन तक पहंुचाया जाय। उन्होने कहा कि कार्यालयों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता के अ ाधार पर सुने तथा उसका संतुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित करे ताकि किसी व्यक्ति को अपनी समस्या को लेकर अनायाश इधर उधर भटकना न पड़ें। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजना चलायी जा रही है जिसे चैपालो के माध्यम से उन्हे जानकारी देते हुये जागरूक किया जाय तथा प्रत्येक योजना से आच्छादित करें। उन्होने कहा कि चैपालो में ऐसी व्यवस्था की जाय कि वहीं पर जिस व्यक्ति को जिस जन कल्याणकारी योजना की आवश्यकता पड़ती है तो उसे वहीं आनलाइन आवेदन कराकर आच्छादित कराया जाय।

कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मंत्री द्वारा कहा गया कि नगरीय व ग्रामीण बाजारो में पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग बढ़ायी जाय तथा दुकानदारो में बीच-बीच में िमलकर उनसे वार्ता करते हुये यह सुनिश्चित करते हुये उन्हे यह विश्वास दिलाया जाय कि उन्हे किसी प्रकार की दिक्कत नही है और पुलिस के होने का ऐहसास दिलाते हुये यह सुनिश्चित करे कि लोगो के बीच में पुलिस का इकबाल कायम हों। समीक्षा के दौरान मंत्री द्वारा डकैती, लूट हत्या, वाहन चोरी, गृह भेदन, दहेज मृत्यु छेड़खानी, अपहरण, बलात्कार, महिला अपराध, अपराधो की संख्या के सापेक्ष दाखिल चार्जशीट व अन्तिम रिपोर्ट, विचाराधीन मुकदमो आदि की बिन्दुवार समीक्षा की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महिला अपराध, पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत मामलो में गम्भीरता से कार्यवाही करते हुये दोषियो को कड़ी से कड़ी से सजा दिलाना सुनिश्चित करें। इस दौरान एंटी रोमियों स्कावयड, मिशन शक्ति का क्रियान्वयन, अपराध पीड़ितो आर्थिक सहायत दिलाने की कार्यवाही, अनुसूचित जाति जनजाति व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत मामलों में विवेचनात्मक प्रगति, गैंगेस्टर, चिन्हित भू माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही पुरस्कार घोषित अपराधियों, मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्यवाही सहित प्रत्येक बिन्दु पर बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया। उन्होने पुलिस अधीक्षक से कहा कि विभिन्न अपराधो में यह देखा जाय कि किस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कौन से अपराध अधिक व बार-बार हो रहे है वहां पर विशेष निगरानी रखते हुये यदि आवश्यकता हो सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्ध भी कार्यवाही करें।

केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा में कैबिनेट मंत्री को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा बताया गया कि कुल 295905 कनेक्शन निर्गत किये गये हैं। मंत्री ने कहा कि दीपावली के अवसर पर दी जाने वाले निशुल्क गैस रिफलिंग को शत प्रतिशत आधार फीडिंग कराते हुये लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जाय। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बताया गया कि 953698 कुल राशन कार्डो की संख्या के सापेक्ष 9220468 युनिट की संख्या है जिसके सापेक्ष 99.65 राशन कार्डो में मुखिया के आधार सीडिंग तथा कुल प्रचलित यूनिट में 99.84 प्रतिशत आधार सीडिंग किया गया है। मंत्री ने कहा कि आधार सीडिंग से छूटे हुये लाभार्थियो को खोजकर उनका आधार सीडिंग कराया जाय अथवा किन कारणो से आधार सीडिंग शत प्रतिशत नही हुआ है कारण सहित विस्तृत विवरण उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि शत प्रतिशत आधार सीडिंग न होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना के अन्तर्गत हाउस कनेक्शन पाइप लाइन बिछाने का कार्य आदि कार्यो को माह जनवरी 2024 तक शत प्रतिशत पूर्ण कराते हुये लोगो को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाय। योजनान्तर्गत बताया गया कि जल जीवन मिशन में कुल 1590 राजस्व ग्रामों में हर घर नल योजना क्रियान्वित की जा रही है जिसके सापेक्ष 310596 नग हाउस कनेक्शन करा दिया गया हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मंत्री ने निर्देशित किया कि शत प्रतिशत किसानो का अधार फीडिंग सुनिश्चित करा ले ताकि उनके खाते में योजना के अन्तर्गत उनकी धनराशि समय से जा सकें। बैठक में परम्परागत कृषि विकास योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन तथा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की भी समीक्षा की गयी, जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में मंत्री ने कहा कि मध्यम श्रेणी के व्यक्तियों के लिये यह महत्वपूर्ण योजना है। उन्होने कहा कि योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगो को रोजगार उपलब्ध कराना है अतएव इसे बैंको के साथ बैठक कर जिलाधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते लाभान्वित करायें। बैठक में प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, श्यामा प्रसाद मुख्र्रजी रूबर्न मिशन अदि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।

राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में नहरो में टेल तक पानी पहंुचाना, सेतुओं का निर्माण, निराश्रित गोवंश, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, कन्या सुमंगला योजना, स्वारोजगार योजनाए, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन तथा केन्द्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन नगरीय एवं ग्रामीण, गंगा एक्शन प्लान के अन्तर्गत, गंगा के किनारे विकास खण्ड ग्राम पंचायतो के शौचालयों का विवरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना के सम्बन्ध में मंत्री ने कहा कि आर0बी0एस0के0 के टीेंमों को अधिक से अधिक सक्रिय किया जाय। बैठक में 102 व 108 एम्बुलेंस, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा, जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की गयी जिसमें जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत शत प्रतिशत लाभार्थियो को एक सप्ताह के अन्दर भुगतान करने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात रिवैम्प्ड योजना विद्युत विभाग, टीकाकरण, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर की समीक्षा के दौरान हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों के संचालन के बारे में जानकारी लेते हुये मंत्री ने कहा कि सभी सेंटरो पर चिकित्सकों व दवाईयों की उपलब्धता मानक के अनुसार सुनिश्चित कराया जाय। इस दौरान विभिन्न पेंशन योजना, छात्रवृत्ति वितरण, न्यूनतम समर्थन मूल्य खाद्यान क्रय, उरवरक एवं बीज की उपलब्धता के अन्तर्गत बताया गया कि रबी के अन्तर्गत गंेेहू बीज की उपलब्धता के लक्ष्य 4579 कुन्तल के सापेक्ष 30588 कुन्तल उपलब्ध है जिसमें से अब तक कृषको को 1359 कुन्तल बीज वितरण किया गया हैं। विद्युत आपूर्ति एवं विद्यु देयो का भुगतान, जिला एवं तहसील मुख्यालय को चार एवं दो लेन सड़क से जोड़ना, विशेष सड़क मरम्मत व नवीनीकरण की समीक्षा की गयी। आयुष्मान भारत के अन्तर्गत मंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना गरीबो के लिये वरदान है अतः इसमें प्रयास करके लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लोगो को आधार कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि योजनान्तर्गत जो अस्पाल सम्बद्ध किये गये है उन पर कड़ी निगरानी रखी जाय ताकि किसी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। दवाओं एवं चिकित्सको की उपलब्धता, निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की स्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्रो कि निर्माण, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण, मुख्य आवास शहरी एवं ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामों पंचायत भवन एवं कार्मिको की उपस्थिति, अपशिष्ट प्रबन्धन, स्थानीय पर्यटन विकास, आपरेशन कायाकल्प, औद्योगिक प्रशिक्षण के अलावा कर एवं करेत्तर तथा राजस्व संग्रह की मंत्री द्वारा समीक्षा करते हुये लक्ष्य की पूर्ति के निर्देश दिया तथा वादो के निस्तारण में 05 वर्ष से अधिक वादो को प्राथमिकता से निस्तारण व जन शिकायतो को गुणवत्ता एवं संतुष्टिपूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। बैठक मे अपर जिलाधिकारी वि0रा0 शिव प्रताप शुक्ल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, उपायुक्त एन0आर0एम0एम0 अनय मिश्रा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अ धिकारी शक्ति त्रिपाठी, प्राचार्य मेडिकल कालेज आर0बी0 कमल सहित सभी विभागीय अधिकारी व अभियन्तागण उपस्थित रहें।

आर सी साहू पत्नी गुड़िया साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here