उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर पत्रकार एकादश व जिला प्रशासन के मध्य सम्पन्न हुआ मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता सूची में नाम शामिल करवाना ना भूले-मुख्य विकास अधिकारी और ।

0
163

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर पत्रकार एकादश व जिला प्रशासन के मध्य सम्पन्न हुआ मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता सूची में नाम शामिल करवाना ना भूले-मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर 27 नवम्बर 2023- मतदाता जागरूकता अभियान 2023 के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी स्वीप लक्ष्मी वीएस के कुशल मार्गदर्शन में आज 27 नवंबर 2023 को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रशासन एकादशी एवं पत्रकार पत्रकार एकादशी के बीच 15 -15 ओवर का मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित किया गया, जिसमें पत्रकार एकादशी के द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंद्रेश कुमार पांडे के कप्तान नेतृत्व उनकी टीम रजनीश सोनकर, लव पांडे, नीरज सिंह, मुकेश, संजय दुबे, पवन, प्रशांत यादव शिव तिवारी राजेश मिश्रा इमरान खान शामिल रहे। पत्रकार एकादशी टीम के द्वारा 116 रन का लक्ष्य जिला प्रशासन एकादशी को दिया गया जिला प्रशासन एकादशी टीम के कप्तान संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रभारी खंड विकास अधिकारी मझवा आलोक प्रसाद के नेतृत्व में उनकी टीम राहुल चौधरी, तरुण इस्तियाक, सतीश, विमलेश, दिनेश, अंकित तिवारी, गोविंद, कुलदीप शामिल रहे। जिला प्रशासन की पूरी टीम पांच रनों से हार गई। इस मैत्री क्रिकेट मैच का मुख्य उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करना, सभी उपस्थित खिलाड़ियों एवं जन समुदाय के लोगों ने यह शपथ लिया कि हम लोग सभी लोगों को मतदान देने के लिए प्रेरित करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी स्वीप ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वह मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करवाना ना भूले इसके लिए उन्होंने कहा कि प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है सभी नए मतदाता जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया है वह इसका लाभ अवश्य लें। उन्होंने कहा कि यह उनका सर्वाधिकार है। क्रिकेट मैच में भानु प्रसाद जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं उनकी पूरी टीम तथा पंचायती राज विभाग से विनोद कुमार श्रीवास्तव जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपध्याय, अक्षयनाथ यादव ग्राम सचिव, बृजेश कुमार सिंह ग्राम सचिव उपस्थित रहे।
आर सी साहू पत्नी गुड़िया साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here