उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्ति पुरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी मीरजापुर 04 दिसम्बर 2023- जिलाधिकारी जिला

0
61

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्ति पुरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी मीरजापुर 04 दिसम्बर 2023- जिलाधिकारी जिल निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि0रा0उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में स्थानीय सिटी क्लब के सभागार में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्ति पुरीक्षण के सम्बन्ध में 396-मीरजापुर व 397-मझवा विधानसभा के बी0एल0ओ0 सुपरवाइजरो के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाइजरो को निर्देेशित करते हुये कहा कि 18 से 19 वर्ष आयु के युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाना सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि महिलाओं का शत प्रतिशत मतदाता सूची में नाम दर्ज करायें। उन्होने कहा कि ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गयी है उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाय। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बी0एल0ओ0सुपरवाइजरो को निर्देशित करते हुये कहा कि अधिक से अधिक फार्म भरवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी बी0एल0ओ0 को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर सर्वे करते हुये यह सुनिश्चित किया जाय कि 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में शत प्रतिशत दर्ज कराना सुनिश्चित करे ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने फार्म 6, 7 एवं 8 के प्रगति एवं निस्तारण से सम्बन्धित जानकारी ली गयी। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, तहसीलदार सदर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार सहित सभी बी0ए0ओ0 व सुपरवाइजर उपस्थित रहेें।

आर सी साहू पत्नी गुड़िया साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here