उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिक का होता हैं निवास -जिलाधिकारी 07 दिवसीय ताईक्वांडो प्रशिक्षण कार्यशाला का जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन

0
191

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिक का होता हैं निवास -जिलाधिकारी

07 दिवसीय ताईक्वांडो प्रशिक्षण कार्यशाला का जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाट

मीरजापुर 05 दिसम्बर 2023- बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पखवाड़ा के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नेवड़िया विकास खण्ड छानबे में महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 07 दिवसीय ताईक्वांडो प्रशिक्षण कार्यशाला का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन एवं छात्राओं को जागरूकता हेतु विभिन्न स्थानों पर भ्रमण के लिए बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस बस के द्वारा मेडिकल कालेज, महिला चिकित्सालय वन स्टाफ सेंटर, महिला थाना, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भटेवरा छानबे आदि स्थलों पर छात्राओं को भ्रमण कराया गया। उपस्थित बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजना सभी बालिकाओं को शिक्षा के साथ साथ सुरक्षा भी प्रदान करेगा। ताईक्वांडो ट्रेनरो ने भी अपने कौशल को दिखाया, जिलाधिकारी द्वारा प्रशंसा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं से पूछा की पढ़ लिख कर क्या बनना चाहती हो तो छात्राओं ने सीआईडी, डाक्टर, पुलिस बन कर देश की सेवा करना बताया गया। उन्होंने कहा कि धैर्य के साथ समय का पाबंद व स्वस्थ रहना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह आप तभी आप कर पाएंगे जब आप स्वस्थ रहेंगे, यदि आप स्वस्थ नहीं है तो आप अपनी दिनचर्या बन पाएंगे और ना ही पढ़ाई में मन लगेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रशिक्षण आपकी रुचि के लिए है। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो के लिए जो आवश्यक सामग्री है वह आप सभी को उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिक निवास करता हैं। उन्होने बालिकाओं से कहा कि सुबह उठकर एक घंटे व्यायाम अवश्य करें, इससे आप स्वस्थ्य व आपका मस्तिक तरोताजा रहेगा। इस अवसर पर द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा ताईक्वांडो कला प्रदर्शन कर आत्म रक्षा के बारे में उपस्थित बालिकाओं के जानकारी दी। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी नारी शक्ति का मोमेंटो प्रदान स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, मंजू यादव, प्राचार्य कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नेवढ़िया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

आर सी साहू पत्नी गुड़िया साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here