उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर वादो के निस्तारण में लाये तेजी अन्यथा होगी कार्यवाही जिलाधिकारी मीरजापुर 06 दिसम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज सभी उप

0
189

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर वादो के निस्तारण में लाये तेजी अन्यथा होगी कार्यवाही जिलाधिकारी मीरजापुर 06 दिसम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज सभी उ जिलाधिकारी व तहसीलदारो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदारवार लम्बित वादो के निस्तारण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 03 से 05 वर्ष एवं 05 वर्ष से अधिक लम्बित मुकदमो के प्राथमिकता से सुनवाई करते हुये प्रत्येक कोर्ट में निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। इसी प्रकार धारा-34 के तहत एक वर्ष से अधिक एवं एक वर्ष से तीन वर्ष तक के लम्बित मुकदमो का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। धारा-34 में अधिक मुकदमें लम्बित होने जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी तहसीदार व नायब तहसीलदार प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करे अन्यथा जिसके पास अधिक मुकदमे लम्बित होगे उन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने धारा-24, 116, 80 एवं धारा-67 की भी बिन्दुवार समीक्षा की तथा अपर जिलाधिकारी वि0रा0 शिव प्रताप शुक्ल व मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक तहसीलो का रजिस्टर निस्तारित तथा लम्बित मुकदमों की समीक्षा करते हुये प्रगति से अवगत करायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 शिव प्रताप शुक्ल व मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज, चुनार चन्द्रभानु सिंह, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी सहित तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहें।

आर सी साहू पत्नी गुड़िया साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here