उत्तर प्रदेश जाखलौन ललितपुर कस्बे में थाना जाखलौन पुलिस ने कोरो ना जैसी महामारी से बचने के लिए कस्बा वासियों मैं मास्क लगाने के लिए जागृति अभियान चलाया और ।

0
306

जाखलौन जागृति अभियान चलाते पुलिस बल

जाखलौन पुलिस ने मास्क लगाने के लिए चलाया जागृति अभियान

उत्तर प्रदेश जाखलौन ललितपुर कस्बे में थाना जाखलौन पुलिस ने कोरो ना जैसी महामारी से बचने के लिए कस्बा वासियों मैं मास्क लगाने के लिए जागृति अभियान चलाया। प्रशासन के निर्देशों पर थाना जाखलौन पुलिस ने थाना अध्यक्ष जयप्रकाश चौबे के निर्देशन में आज सुबह से ही पुलिस बल के साथ जाखलौन मुख्य बाजार एवं आसपास के मोहल्ला खुशीपुरा स्टेशन रोड अतर्रा मोहल्ला एवं अन्य मोहल्लों में ग्रामीणों को कोरोना जैसी को महामारी से बचाव के लिए घर से निकलते समय एवं भीड़ भाड़ वाले इलाकों मैं जाने से पूर्व अपने मुंह पर मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया इस दौरान चेकिंग के दौरान मास्क ना लगाकर निकलने पर ₹200 का जुर्माने की भी की घोषणा पुलिस द्वारा की गई वहीं शाम के समय थाना जाखलौंन पुलिस ने पाली चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क लोगों से जुर्माने वसूली किए इस दौरान थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौबे, अवधेश कुमार, राजकिशोर,महिला सिपाही निकिता सिंह,भगत सिंह,सचिन,जगदीश सिंह,सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्टर प्रवेश कुमार शर्मा
जाखलौन ललितपुर उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here