उत्तर प्रदेश जिला ललितपुर के अंतर्गत कस्बा जाखलौन मैं सांसद अनुराग शर्मा जी को स्वास्थ्य केंद्र एवं रेलगाड़ियों को रोकने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन और

0
252

उत्तर प्रदेश जिला ललितपुर के अंतर्गत कस्बा जाखलौन मैं सांसद अनुराग शर्मा जी को स्वास्थ्य केंद्र की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

ललितपुर जाखलौन विकास समिति ने धौर्रा क्षेत्र में कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे सांसद अनुराग शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना एवं जाखलौन रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया है कि लगभग 10 वर्षों से जाखलौन विकास समिति सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की स्थापना की मांग करती चली आ रही है लेकिन इस संबंध में सरकार द्वारा आज तक उनकी इस मांग को ध्यान नहीं दिया गया इससे पूर्व भी महोदय आपको जाखलौन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की स्थापना को लेकर आपका ध्यान अवगत कराया अतः आपसे निवेदन है की जाखलौन क्षेत्र की जनता की मूलभूत सुविधा स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जाखलौन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए तत्काल कदम उठाने की कृपा करें साथ ही साथ जाखलौन रेलवे स्टेशन पर पूर्व में रुकने वाली ट्रेनों में छत्तीसगढ़ पठानकोट एवं साबरमती एक्सप्रेस के साथ रेलवे स्टेशन पर आरक्षित विंडो खोले जाने की मांग की ताकि यात्रियों को आरक्षण की सुविधा का लाभ मिल सके ज्ञापन पर अश्विनी मिश्रा,अमर विश्वकर्मा जिला पंचायत सदस्य,संतोष दुबे, लक्ष्मी वर्मा,आशुतोष सोनी, प्रदुमन तिवारी,प्रवेश शर्मा, गोकुल नामदेव,धरणीधर शर्मा, दर्शन यादव,विष्णु लिटोरिया,राकेश कटारे,पंकज सेन, राधेलाल, हनुमत राजा, कपिल राजा,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्टर प्रवेश कुमार शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here