उत्तर प्रदेश ज.आगरा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के 131 वे जन्मदिवस पर पुरा नरहोली में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं विचार गोष्टी में वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन और सिद्धांतों पर प्रकाश डाला और।

0
174

उत्तर प्रदेश आगरा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के 131 वे जन्मदिवस पर पुरा नरहोली में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं विचार गोष्टी में वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन और सिद्धांतों पर प्रकाश डाला जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में होरीलाल पूर्व ब्लाक प्रमुख बाह विशिष्ट अतिथि रतन सिंह नेताजी व जसराम बाबू जी कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृष्ण चोरसिया जी कार्यक्रम संचालन जितेन्द्र कुमार पिप्पल ने किया। जसराम बाबू जी ने कहा स्वाभिमान की रक्षा के लिए बाबा साहेब दारा निर्मित भारतीय संविधान को हर संभव वचाये रखने के लिए हर संभव तैयार रहना होगा जितेन्द्र कुमार पिप्पल ने बताया बाबा साहेब के तीन मंन्त्रो को कभी नहीं भूलना चाहिए इन सबको याद करते हुए जीवन में नई खुशियां ला सकते हैं शिक्षित बनो संघर्ष करो संघटित रहों यह तीन विचारों को याद करते हुए सारे कष्ट खत्म हो जायेंगे साथ में उपस्थित अशोक सेवरिया अध्यक्ष विधानसभा बाह बसपा रामगोपाल नीलम आजाद नितिन चौरसिया राधेश्याम ललित हाकिम सिंह ऊदयवीर मुकेश आर्या गभीर सिंह चन्द्रसैन दिलीप आर्य

तपेंद्र सिंह राजपूत ब्यूरो चीफ आगरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here