उत्तर प्रदेश ज.जौनपुर गलत बिजली बिल बनाने पर एजेंसी का रोका भुगतान और ।

0
140

उत्तर प्रदेश ज.जौनपुर गलत बिजली बिल बनाने पर एजेंसी का रोका भुगतान

उत्तर प्रदेश जनपद जौनपुर मछलीशहर विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर से वास्तविक यूनिट से कम मीटर रीडिग दिखाए जाने और एक ही लोकेशन से सैकड़ों फर्जी बिलिग दिए जाने के आरोप में क्षेत्र में कार्यरत बिलिग एजेंसी का चार लाख 52 हजार का भुगतान रोक दिया गया है। शिकायत पुष्ट होने के बाद यह कार्रवाई की गई।

अधिशासी अभियंता रामानंद मिश्रा ने बताया कि इस खंड के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं का डोर टू डोर मीटर रीडिग, वितरण और धनराशि संग्रह का कार्य आंध्र प्रदेश स्थित मैसर्स स्टर्लिंग टेक्नोलाजी इन सर्विसेस को दिया गया है। बिलिग कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के बिल एक ही लोकेशन से निर्गत किए जाने की जांच अवर अभियंता अभिषेक केशरवानी ने की। अवर अभियंता ने अपनी जांच आख्या में पाया कि 112 ऐसे उपभोक्ता मिले, जिनकी रीडिग मौके पर मीटर से जाकर के नहीं ली गई थी, बल्कि एक ही जगह से सारे बिल निर्गत कर दिए गए थे। इस कारण इन सभी उपभोक्ताओं के मीटर रीडिग पूरी तरह से गलत आई। इसी प्रकार बिलिग कंपनी के मीटर रीडरों ने उपभोक्ताओं से सांठ-गांठ करके उनकी रीडिग वास्तविक रीडिग से कम दिखाकर बिल जमा करा दिया। इस आरोप में बिलिग एजेंसी का दो लाख 28 हजार 245 और एक ही लोकेशन से बिल निर्गत किए जाने के आरोपों की जांच के बाद 2 लाख 24 हजार यानी कुल चार लाख 52 हजार 245 रुपये का भुगतान रोक दिया गया है। अधिशासी अभियंता ने कहा कि इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी जाएगी, जिससे अन्य जगहों पर भी जांच-पड़ताल कराई जा सके।

प्रधान सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here