उत्तर प्रदेश ज. झांसी पहुंचे राज्यमंत्री ग्राम्य विकास उ0प्र0 ने ग्राम पंचायत रक्सा में लगायी जन-चौपाल कर सुनी जनता की समस्याओ को और ।

0
183

उत्तर प्रदेश ज. झांसी पहुंचे राज्यमंत्री ग्राम्य विकास उ0प्र0 ने ग्राम पंचायत रक्सा में लगायी जन-चौपाल

मा0 मंत्री जी ने खेल मैदान रक्सा में योगा केन्द्र का लोकार्पण एवं वृक्षारोपण किया

शासन की योजनाओं को अन्तिम पायदान तक लाभ पहुंचाने हेतु प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित

श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम, मा0राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास विभाग, समग्र ग्राम्य विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा विकास खण्ड बबीना के ग्राम पंचायत रक्सा में जन-चौपाल की अध्यक्षता की गयी। जन-चौपाल में मा0 मंत्री महोदया के साथ विधायक बबीना  राजीव सिंह पारीछा, मुख्य विकास अधिकारी  शैलेष कुमार उपस्थित रहे।
मा0 मंत्री जी द्वारा सर्वप्रथम खेल मैदान रक्सा में योगा केन्द्र का लोकार्पण किया, वृक्षारोपण़ भी किया गया। उसके पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया तथा उनको प्रोत्साहित करने हेतु समूहों द्वारा बनाये गये उत्पाद भी क्रय किये। जनचौपाल में उपस्थित पोषणहार व बाल विकास से सम्बन्धित विभागीय कार्यक्रमों को भी देखा व गोदभराई व अन्नप्राशन भी किया।
जनचौपाल में मा0मंत्री महोदया द्वारा उपस्थित जनसमूह को शासन की योजनाओं को अन्तिम पायदान तक लाभ पहुंचाने के सरकार के लक्ष्य के बारे में बताया। उन्होने किसी भी प्रकार की समस्या हेतु समाधान तुरंत करने व उपस्थित अधिकारियों के शीघ्रातिशीध्र सभाधान हेतु निर्देशित दिये गये। जन-चौपाल में प्राप्त समस्यायों पर शीघ्र हो कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया।
मा. मंत्री महोदया में ग्राम पंचायत रक्सा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उसके पश्चात पंचायत भवन में कायाकल्प से कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया। मीटिंग होल व सीसीटीवी का कार्य की सराहना की गयी। निरीक्षण में मौके पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी को अन्य पंचायतों में भी इसी प्रकार कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
जनचौपाल में विधायक बबीना  राजीव सिंह पारीछा, मुख्य विकास अधिकारी  शैलेष कुमार, सीएमओ डॉ अनिल कुमार, एसडीएम सदर श्रीमती सान्या छाबड़ा, डीडीओ/बबीना अमित प्रताप सिंह, अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी, ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह राजपूत, सचिव अदिति कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

प्रधान सम्पादिका गुड़िया केसरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here