उत्तर प्रदेश ज मेरठ नगर निगम सरकार के 5 साल पूरे और जनता से किए गए वादे रह गए अधूरे और

0
142

उत्तर प्रदेश ज मेरठ नगर निगम सरकार के 5 साल पूरे और जनता से किए गए वादे रह गए अधूरे
निगम सरकार ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन वह रह गए अधूरे शहर के समस्त इलाकों को गड्ढा मुक्त सड़कें नहीं मिल पाई और ना ही घर तक गंगाजल और डोर टू डोर कूड़ा गाड़ी पहुंच पाई यह पता नहीं लग पा रहा कि शहर में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें महापौर और पार्षदों ने किए थे वादे जोकि 6 प्रकार के हैं नंबर 1 शहर की जनता के घर घर पहुंचना था गंगाजल नहीं पहुंचा नंबर दो जलभराव से दिलाई जानी थी शहर को मुक्ति नहीं हुई नंबर 3 गड्ढा मुक्त की जानी थी सड़कें नहीं हुई नंबर 4 घोड़े के पहाड़ों से मिलनी थी मुक्ति वह भी कार्य नहीं हुआ नंबर 5 पार्को का होना था सौंदर्य करण नहीं हुआ नंबर 6 शहर को बनाना था स्मार्ट सिटी नहीं बना नंबर 7 हाउस टैक्स में भ्रष्टाचार से दी जानी थी मुक्ति वह भी नहीं हुई और बोर्ड के पास प्रस्तावों पर भी नहीं हुआ अमल दिल्ली गेट शारदा रोड पुलिस चौकी के पास दो पोलियो का निर्माण हुआ वह भी घटिया सामग्री के कारण क्षतिग्रस्त हैं ।

सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here