उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर आज जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में हीटवेव एवं बाढ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई और ।

0
100

उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर आज दिनांक 29.04.2023 को जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में हीटवेव एवं बाढ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को हीटवेब एवं बाढ़ से सम्बंधित एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए।
बैठक में आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण से सम्बन्धित विभागावार विस्तृत जानकारी दी एवं हीटवेव से बचाव एवं राहत व बाढ से पूर्व आई0आर0एस0 सिस्टम को अपडेट व सबल बनाने हेतु सभी विभागाध्यक्षों से डाटावेस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जन जागरूकता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओं को अलर्ट जारी कर हीट-वेव के सम्बन्ध में जानकारी दी जाएगी। कोविड-19 की स्थिति के दृष्टिगत सामाजिक दूरी किये जाने, साबुन एवं पानी की उपलब्धता एवं समुचित सैनिटाइजेशन की व्यवस्था किए जाये सन स्ट्रोक से बचाव के लिए जन सूचना जारी करने के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया जाए, 108/102 व अन्य आपातकालीन सेवाएं सक्रिय करना। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला अस्पताल पर आवश्यक दवाईयां उपलब्ध हों तथा स्वास्थ्य केंद्रों को हीट-वेव से किसी भी प्रकार की घटना होने पर 24ग्7क्रियाशील रहने हेतु निर्देशित किया जाये।
बस स्टैंडों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षित परिवहन के लिए स्वास्थ्य टीमों की तैयारी एवं पीने के पानी तथा यात्रियों के लिए लू से बचाव की उचित व्यवस्था कराना, गर्मी की स्थितियों के दौरान पशु प्रबंधन पर पशुधन के किसानों के बीच जागरूकता लाने के लिए ग्राम स्तर पर क्षेत्रीय कर्मचारियों और गौपालों को सक्रिय करना मवेशियों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था करना। गर्मी से संबंधित बीमारियों पर जन जागरूकता, सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप) व दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से हीट वेव लू से बचाव का व्यापक प्रचार प्रसार कराना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों के लिए समय (12ः00 से 03ः00 बजे) हीट वेव लू से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था करना पब्लिक प्लेस सार्वजनिक स्थानों में उचित वनीकरण कराना जंगल क्षेत्र में आग से बचाव के लिय उचित व्यवस्था करना एवं निरंतर निगरानी बनाये रखना वन क्षेत्र में जानवरों एवं पक्षियों’ के लिए तालाब एवं पानी के श्रोतों का उचित प्रबंधन करने के साथ-साथ लू के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग द्वारा मुख्यालय एवं तहसीलों में स्थापित उप केन्द्रों को आवश्यक संसाधनों सहित 24×7 क्रियाशील रखा जाये तथा अग्नि से बचाव हेतु नागरिकों को जागरूक करने का कार्य किया जाए।
यह भी बताया गया कि तीव्र गर्मी से बचाव हेतु विद्यालयों के समय में परिवर्तन किए जायें, छात्र छात्राओं हेतु पेयजल तथा विद्यालयों में पावर सप्लाई व पंखे आदि की व्यवस्था कराना। मंदिरों लोक भवन मॉल में कुलिंग सेंटर संचालित किए जायें नगरीय क्षेत्रो के सब्जी मण्डी चौराहो व सार्वजनिक स्थलां पर शीतल जल की समुचित व्यवस्था तथा नगर के दूर-दराज क्षेत्रो में पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराना। ग्रामीण क्षेत्रो के सार्वजनिक स्थलो, चौराहो व आवश्यकतानुसार संबंधित ग्रामो में पानी की टंकी टैंकरो आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करायें। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टूटे हुए बिजली के खंभों आदि को सुदृढ़ करना व क्षेत्रों में समय-समय पर रोस्टर के आधार पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना तथा जनमानस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर यदि किसी कारण से बिजली आपूर्ति ठप हो जाए उन क्षेत्रों में यथाशीघ्र बिजली आपूर्ति व्यवस्था कराना आदि शामिल है। आर सी साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here