उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर नगर में आए दिन होने बाले फाल्ट एवं ट्रांसफार्मर आदि जलने के कारण नगर की विद्युत व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है और

0
158

ललितपुर उत्तर प्रदेश नगर में आए दिन होने बाले फाल्ट एवं ट्रांसफार्मर आदि जलने के कारण नगर की विद्युत व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है।

नगर में आये दिन कभी फाल्ट के नाम पर सुबह से ही अघोषित बिजली कटौती कर दी जा रही है, कारण जानने लोग जब विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के कार्यालय में फोन लगाते हैं तब कोई भी आला अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं के फोन को रिसीव नहीं किया जाता हैं और उपभोक्ताओं द्वारा आला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करने पर ना ही उनको कुछ भी जवाब नहीं दिया जाता है जो कि एक चिंता का विषय है।
नगर की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे नागरिकों में आक्रोश बढ़ रहा है।

सुबह से ही बार-बार कभी फाल्ट के नाम पर घंटों घंटों तक बिजली कटौती की जाति है
गर्मी में उमस भी बढ़ गई है। वहीं कुछ दिनों से तेज धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं, लेकिन बिजली साथ नहीं दे रही है। घंटों बिजली गुल रहने से कई घरों में इनवर्टर जवाब दे गए। विभागीय अधिकारी कर्मचारी इतने लापरवाह हैं कि उन्हें जनता की तकलीफों से सरोकार नहीं है। इधर सुबह के समय सारे दिन भर बिजली की लूपा छुपी का खेल चलता रहता हैं लेकिन जब बिजली सप्लाई सुचारू होती है तो ओवरलोड होने के कारण बिजली बार-बार बंद होती रहती है जिससे समस्त उपभोक्ताओं के उपकरण आदि खराब होने का डर बना रहता है बारिश होने की संभावना दिखती है, हवा चलती हैं तो बिजली बंद कर दी जाती है। यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है। पिछले कुछ हफ्तों से दिन बा रात मै बिजली कटौती की समस्या गंभीर हो गई है। पिछले कुछ दिनों से दिनभर बिजली की लुकाछिपी जारी रहती है । अघोेषित बिजली कटौती से आम नागरिक एवं छोटे बच्चों का हाल बेहाल है।

प्रदेश में मांग से ज्यादा बिजली उत्पादन के बावजूद गर्मी आते ही अघोषित कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर के कई हिस्सों में फाल्ट एवं ट्रांसफार्मर जलने आदि के कारण बिजली गुल हो रही है। हालांकि बिजली विभाग द्वारा ना तो कटौती का कोई भी शेड्यूल जारी किया है, ना ही शासन द्वारा बिजली कटौती का कोई भी शेड्यूल जारी किया गया है । बीते कुछ दिनों से सुबह दोपहर शाम एवं रात में भी करीब कई बार बिजली काटी जा रही है।

मेंटेनेंस में कमी या विभागीय लापरवाही
सूत्रों के मुताबिक गत दिनों कर्मचारियों ने मेंटेनेंस किया था। इस दौरान पेड़ की टहनियां काटी गई थीं वहीं झूलते तार को सही किया गया था। मेंटेनेंस के बाद भी बिजली किन कारणों से काटी जाती है यह विभागीय अधिकारी नहीं बताते हैं। यह उनकी लापरवाही हैं या फिर बह जानता को सही एवं सुचारु रुप से बिजली उपलब्ध कराने में नाकाम है।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here