उत्तर प्रदेश ज. ललितपुर में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध- जिला निर्वाचन अधिकारी

0
106

उत्तर प्रदेश ज. ललितपुर में
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध- जिला निर्वाचन अधिकार
निर्वाचन में लगे सभी अधिकारी व कार्मिक पूर्ण मनोयोग व सत्यनिष्ठा से करें कार्य
आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश
निर्वाचन के सम्पूर्ण तैयारियों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रभारी अधिकारियों को दिशा-निर्देश
नगर निकाय के प्रभारी अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक
नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने हेतु दिनांक 11 से 17 अपै्रल, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा हेतु 18 अपै्रल, अभ्यर्थन की वापसी हेतु 20 अपै्रल, प्रतीक आवंटन हेतु 21 अपै्रल, मतदान हेतु 04 मई तथा मतगणना हेतु 13 मई 2023 की तिथियां निर्धारित ।
ललितपुर। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आलोक सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आरओ एआरओ व संबंधित प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उनके कर्तव्यों व जिम्मेदारियों से उन्हें निर्देशित किया।
जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रभारी अधिकारियों के कार्यों व तैयारियों के क्रम में कानून व्यवस्था, यातायात, मतपत्र, प्रशिक्षण, निर्वाचन समाग्री, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, वीडियोंग्राफी, डॉक वितरण, सूचना प्रेषण, रूट चार्ट, निर्वाचक नामावली, बैरीकेटिंग प्रकाश व्यवस्था, व्यय लेखा एवं डबल लॉक, निर्वाचन कार्मिकों की नियुक्ति, मीडिया दूर संचार व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल एवं सफाई, मतपेटिका, मतदान स्थल निर्माण, शिकायत प्रकोष्ठ, डाक मतपत्र, जलपान व्यवस्था, मतदान स्थल सत्यापन आख्या, नामांकन स्थलों का विवरण, पार्टी रवानगी, स्ट्रॉग रूम, मतगणना स्थल से सम्बन्धित सूचना, सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को उनके कार्यो व जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए नगरीय निकार्य निर्वाचन को निष्पक्ष ,शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने की प्रतिबद्धता जताई।
उन्होंने कहा कि आरओ एआरओ एवं प्रभारी अधिकारी अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें तथा उनका जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। इसके साथ ही भ्रमणशील रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा जिस प्रकार पूर्व में स्वतंत्र, निष्पक्ष ,पारदर्शी रूप से निर्वाचन सकुशल संपन्न कराएं हैं उसी प्रकार नगर निकाय का निर्वाचन भी सभी को टीम व एकता की भावना के साथ यह शांतिपूर्णढंग से संपन्न कराना है। उन्होंने बताया कि आरओ व एआरओ अपनी निगरानी में प्रतीक आवंटन व बैलेट पेपर सम्बंधी कार्य करेंगे। सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहित का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा, इसमें किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी। प्रत्येक मतदेय स्थल पर पीठासीन अधिकारी, दो मतदान अधिकारी तैनात किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम को संचालित करने के लिए निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अधिकारी कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए कि समस्त बूथों पर वीडियो निगरानी रखी जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 01 नगर पालिका परिषद एवं 03 नगर पंचायतें स्थित हैं जिनमें कुल 61 वार्ड, 64 मतदान केंद्र तथा 173 मतदेय स्थलो पर जनपद के कुल 165266 मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जाएगा, जिसमें 85798 पुरुष एवं 79468 महिला मतदाता शामिल हैं।। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने हेतु दिनांक 11 से 17 अपै्रल, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा हेतु 18 अपै्रल, अभ्यर्थन की वापसी हेतु 20 अपै्रल, प्रतीक आवंटन हेतु 21 अपै्रल, मतदान हेतु 04 मई तथा मतगणना हेतु 13 मई 2023 की तिथियां निर्धारित की गई हैं।
बैठक में सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय, एडीएम फाइनेंश गुलशन कुमार, सीएमओ डॉ0 जेएस बक्शी, प्रभारी अधिकारी नगरीय निकाय एसडीएम मो0 अवेश, डीसी एनआरएलएम नीरज कुमार श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए एके सिंह, डीडीओ केएन पाण्डेय, डीसी मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, डीआईओ एनआईसी अशोक सक्सेना, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, डीएसटीओ राजेश कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह सहित सभी प्रभारी अधिकारी, उपस्थित रहें।
सूचना विभाग ललितपुर के सौजन्य से
आरसी साहू सम्पादक ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here