उत्तर प्रदेश ज.संभल में जोरोऐजक्या अबैध खनन जुआ एवं सट्टे पर लगाम लगा पाएंगे ए थानाढ प्रभारी ।

0
152

उत्तर प्रदेश ज.संभल में जोरोऐजक्या अबैध खनन जुआ एवं सट्टे पर लगाम लगा पाएंगे ए थानाढ प्रभारी ।

उत्तर प्रदेश संभल मे हयातनगर थाना क्षेत्र में क्षेत्रवासियों के सर दर्द बना हुआ है अवैध खनन और जुए सट्टे का कारोबार जुए सट्टे के कारोबार के चलते तमाम युवा तथा छात्र अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं निवर्तमान थाना प्रभारी सतेंदर भड़ाना तो इन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर पाए क्या नए थाना प्रभारी इन माफियाओं के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई कर पाएंगे जिससे जनता के बीच एक सही संदेश पहुंचे और छात्र नौजवानों का भविष्य बच पाए हयातनगर थाना क्षेत्र के सराय तरीन पुलिस चौकी क्षेत्र और हयात नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में दर्जनों जगह सट्टे का कारोबार खुलेआम होता है और इस पर कोई भी रोक नहीं लगा पाया है जिससे जनता के बीच गलत मैसेज पहुंच रहा है अब देखना यह होगा की क्या नए थाना प्रभारी इन माफियाओं पर लगाम लगा पाएंगे या नहीं।

हयात नगर चौकी क्षेत्र में चार जगह होता है सट्टे का कारोबार

हयातनगर थाना क्षेत्र की चौकी हयातनगर में चार जगह सट्टे की खाई वाड़ी की जाती है लेकिन इन सट्टा कारोबारियों पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है।

पुर के साथ महिलाओं में शामिल

यह सट्टा दिन में 6 बार खुलता है और इसमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी अपने पैर पसार चुकी है वह सट्टा कारोबारियों के लिए कमीशन के तौर पर काम करती हैं।

शिक्षा के मंदिर के सामने सट्टा कारोबार
हयातनगर की चौकी क्षेत्र के अंतर्गत उम्मेदराय इंटर कॉलेज के ठीक सामने सट्टे का कारोबार खुलेआम होता है जहां आने जाने वाले छात्रों पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है और इसकी लत के चक्कर में छात्र भी अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं।

सराय तरीन पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर जुए का अड्डा

सराय तरीन पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पुलिस की मिलीभगत के चलते एक अबैध जुए के अड्डे का संचालन किया जा रहा है जिससे चंद लोगों के दो बारे के न्यारे हो रहे हैं जबकि कुछ लोगों के सामने खाने-पीने तक का आर्थिक संकट खड़ा हो रहा है जिससे घरेलू हिंसा और चोरी के मामले बढ़े हैं।

पांच जगह होता है सराय तरीन चौकी क्षेत्र में सट्टे का कारोबार

हयातनगर थाना क्षेत्र की चौकी सराय तरीन में पांच जगह खुलेआम सट्टे की खाई वाडी की जा रही है लेकिन चौकी पुलिस अभी तक भी कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाई है जिसके चलते सट्टा कारोबारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

जगतपाल यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here