उत्तर प्रदेश दवीपाटन मंण्डल डी0आई0जी0 ने आज रात रुपईडीहा थाने में की बैठक और नेपाल सीमा का लिया जायजा और दिये शक्त निर्देश ।।

0
303

डी0आई0जी0 ने आज रात रुपईडीहा थाने में की बैठक और नेपाल सीमा का लिया जायज़ा

उत्तर प्रदेश बहराईच रुपैडिहा डी0आई0जी0 देवी पाटन मनडल राकेश कुमार ने भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा थाना परिसर में देर शाम पहुंच कर बैठक की बैठक में एस0डी0एम0 राम आसरे वर्मा सी0 ओ0 अरुण चंद व एस0एस0बी0 के अधिकारी उपस्थित रहे
पत्रकारों से वार्ता के दौरान डी0आई0जी0 राकेश कुमार ने कहा कि पड़ोसी मित्र राष्ट्र के प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार संपर्क कर कोरोना से उपजी समस्याओं पर जानकारी का आदान प्रदान किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि दोनों देशों के किसी भी नागरिक को ना तो आने और ना ही जाने दिया जा रहा है।तथा कल भारत के प्रधानमंत्री के सम्बोधन के बाद आगे की रणनीति बनाई जायगी।
डी0आई0जी0 राकेश कुमार ने आगे कहा कि पिछले बीस दिनों तक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किये जाने के कारण पूरे डिवीजन में एक भी कोरोना का मरीज़ नही मिला इसके लिए जनता बधाई के पात्र है।इसका लाभ आने वाले समय मे इस क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।परन्तु ये लम्बी लड़ाई है हम लोगों को ज़्यादा सतर्क रहना होगा और मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा।तभी हम लोग इस कोरोना नामक बीमारी को परास्त कर सकेंगे।
बैठक में एस0एस0बी0 के अधिकारियों के साथ साथ एडिशनल एसपी रवीन्द्र कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकरी नानपारा अरुण चंद थाना रुपैडिहा के प्रभारी निरिक्षक प्रमोद कुमार सिंह सहित तमाम पुलिस के स्टाफ उपस्थित रहे।

नईम खान
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here