उत्तर प्रदेश प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष एम्बुलेंस चालकों ने तय शुल्क लेने पर दी सहमति बिना ऑक्सीज़न की एम्बुलेंस का किराया है 800ऑक्सीज़न युक्त एम्बुलेंस का 1250 और

0
183

उत्तर प्रदेश प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष एम्बुलेंस चालकों ने तय शुल्क लेने पर दी सहमति

बिना ऑक्सीज़न की एम्बुलेंस का किराया है 800, ऑक्सीज़न युक्त एम्बुलेंस का 1250

वर्तमान में जब कोरोना की दूसरी लहर से जनमानस जूझ रहा है। ऐसे में मरीजों औऱ तीमारदारों को एम्बुलेंस को लेकर परेशानी होती थी। उनसे मनमाने रुपये लिए जाते थे। संस्था “नेकी की दीवार” के व्हाट्सएप्प ग्रुप पर इसको लेकर चर्चा हुई तो दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ़ पंकज मिश्रा ने इस समस्या को दूर कराने का जिम्मा लिया। दैनिक जागरण ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया और खबर छपने के बाद आज ही सीओ सिटी विशाल जायसवाल, शहर कोतवाल जगदीश यादव, दैनिक जागरण हरदोई प्रभारी पंकज मिश्र ने जिला चिकित्सालय हरदोई के बाहर खड़ी रहने वाली एम्बुलेंस चालकों से मीटिंग की और उनको जिलाधिकारी हरदोई द्वारा तय किये गए शुल्क के अनुसार जिला चिकित्सालय हरदोई से L2 हॉस्पिटल तक बिना ऑक्सीज़न के 800 रुपये और ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस के 1250 रुपये शुल्क की जानकारी दी तथा अधिक लेने की स्थिति में कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी। सभी एम्बुलेंस चालको ने मानक अनुसार शुल्क लेने पर अपनी सहमति दे दी।

मीटिंग में शामिल सामाजिक संस्था नेकी की दीवार परिवार के संयोजक सचिन मिश्रा ने कहा कि यदि कोई रोगी ऐसी स्थिति में होगा जो निर्धारित शुल्क वहन करने में अक्षम हो तो उसका शुल्क नेकी की दीवार परिवार द्वारा दिया जाएगा। शव वाहन चालकों से भी उचित शुल्क लेने की अपील की गई तथा अधिक शुल्क लेने की स्थिति में कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी।

सुयश दीक्षित
सह सम्पादक
न्याय सारथी / ललित अपराध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here