उत्तर प्रदेश बहराइच की शान बड़ाई है बहराइच की शिक्षका बेगम ने देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अवार्ड एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय पुरस्कार2020 से नवाजी गई शिक्षिका यासमीन बेगम ने उत्तर प्रदेश की शान बड़ाई एसे ही औरो को महनत करना चाहिए और ।

0
396

उत्तर प्रदेश की शान बड़ाई है बहराइच की शिक्षका बेगम ने देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अवार्ड एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय पुरस्कार2020 से नवाजी गई शिक्षिका यासमीन बेगम ने उत्तर प्रदेश की शान बड़ाई एसे ही औरो को महनत करना चाहिए और ।

देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अवार्ड एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय पुरस्कार2020 से नवाजी गई शिक्षिका यासमीन बेगम 

उत्तर प्रदेश- बहराइच जनपद की शिक्षिका यासमीन बेगम को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से नवाजा गया यह पुरस्कार यूनुस युवा नीति आयोग के पोषित स्वर्ण भारत ट्रस्ट के द्वारा कुपोषण मुक्त भारत अभियान में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाने पर दिया गया इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने सुझाव दिए तथा देश संकल्प लिया की भारत को कुपोषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया और अपने सुझाव भी व्यक्त किए कि किस प्रकार हम भारत में कुपोषण की समस्या को खत्म कर सकते हैं जिस पर उन्हें देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया बेसिक शिक्षा परिवार के लिए बड़े ही हर्ष व गौरव की बात है मैं उनके बेहतर कार्य की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। यासमीन बेगम प्राथमिक विद्यालय भग्ग पुरवा विकास क्षेत्र बलहा जनपद बहराइच में 2017 से प्रधानाध्यापिका के पद पर नियुक्ति है उनमें कुछ अलग करने का जुनून था! और इसी के चलते अपने विद्यालय का रंग रूप बदल कर उसे आदर्श विद्यालय बनाने में जुट गई। और आज उनके विद्यायल की एक पहचान है l

मो०सलीम व्यूरो चीफ देवी पाटन मंडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here