उत्तर प्रदेश बहराइच के ग्राम विकास अधिकारी का मुंशी तालाब पर दूसरे गांव के मजदूरों से काम कराता है। विकास खंड नवाबगंज ग्राम पंचायत गोकुल पुर के मनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर

0
334

ग्राम विकास अधिकारी का मुंशी तालाब पर दूसरे गांव के मजदूरों से काम कराता है। विकास खंड नवाबगंज ग्राम पंचायत गोकुल पुर के मनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर

ग्राम विकास अधिकारी का मुंशी तालाब पर दूसरे गांव के मजदूरों से काम कराता है।

विकास खंड नवाबगंज ग्राम पंचायत गोकुल पुर
के मनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर

उत्तर प्रदेश बहराइच भारत मे कोरोना वैश्विक महामारी के कारण देश व्यापी लॉकडाउन चल रहा है।बड़े बड़े उद्योग धंधे बंद हो गए हैं पूरे देश में काम काज ठप्प हो गये हैं मज़दूरोंकीबड़ीसंख्या शहरो से पलायन कर अपने घरों को लौट रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीब मज़दूरों को राहत प्रदान करने के लिए कई प्रकार की योजनाये चलाई जा रही हैं। परंतु विकास खण्ड नवाबगंज के कई ग्राम पंचायतो मे मनरेगा के तहत काम न मिलने के कारण गाँव के गरीब मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गये सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पहले से कुछ सुधार हुआ है फिर भी गरीब मजदूरो को उनका हक नहीं मिल पा रहा हैं तहसीलों व ब्लाक स्तर पर मनरेगा योजना के तहत काम कराए जा रहे हैं।मनरेगा की मजदूरी सरकार ने 182 से बढ़ा कर 202 रुपये कर दी है विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोकुलपुर जो की रुपईडीहा कस्बे के निकट हैगोकुलपुर ग्राम पंचायत में कई बड़े मामला सामने आये है यहाँ पिछले लगभग 15 दिनों से सड़क की पटाई व तालाबो की खुदाई तथा सुंदरीकरण का काम चल रहा है यहां के ग्रामीणों की शिकायत है कि बाहर से लाये गये मज़दूरों द्वारा काम करवाया जा रहा है। हम ग्रामीणों को काम पर नहीं लगाया जा रहा है इस सम्बन्ध मे पंचायत सदस्य दाता राम यादव सहित कई पंचो ने इसकी सूचना ब्लाक अधिकारियों को दी परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई पत्रकारों की एक टीम जब सच्चाई का पता लगाने के लिए आज गोकुलपुर गाँव पहुंची तो तमाम ग्रामीणों ने एक साथ बताया कि यहाँ पर हम लोग भूखे मर रहे हैऔर हम लोगों को काम नही दिया जा रहा है बड़ी संख्या मे महिलाओं तथा पुरुषों ने कहा कि ग्राम प्रधान महिला है उसका पति मर चुका है जब पत्रकारों ने ग्राम प्रधान से सम्पर्क साधने की कोशिश की तो पता चला कि वह भैंस चराने गयी है उसके घर पर ताला लगा हुआ था
ग्रामीणों ने बताया कि सेक्रेटरी ने प्रधान का सारा काम काज अपने हाथ मे ले लिया है ग्रामीणो ने बताया कि गांव की मेन सड़को पर हमेशा पानी व चहला भरा रहता जिससे ग्रामीणो काफी दिक्कतों का सामना पड़ता हैं यह सड़क अभी तक ठीक नहीं कराई गयीं हैं तालाबों में कामकर रहेमज़दूरोंसे जब पत्रकारों ने जानकारी हासिल की तो पता चला कि सभी 12 व 13 मज़दूर बाबागंज क्षेत्र मकनपुर गांव से आये हैं। तलाब खुदाई स्थल पर एक मुंशी जो कि काम काज कर रहे मज़दूरों को देख रहा था। उसने बताया कि सेक्रेटरी के कहने से मैं यहाँ पर मौजूद हूँ मैं इस काम के लिए कोई भी पैसा नहीं लेता हूँ इस काम को बाबागंज का एक ठेकेदार करवा रहा है उसकी सेक्रेटरी से पटती है।इस सम्बंध में जब सेक्रेटरी को फोन कर जानकारी करने की कोशिश की गयी तो उनका मोबाइल नहीं मिला।

नईम खान
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here