उत्तर प्रदेश बहराइच के रूपईडीहा वाडर सीमावर्ती भारत नेपाल सीमा पर यूरिया की तस्करी जोरो पर दो तस्कर गिरफ्तार रंगेहाथों पकड़े गए और ।

0
165

भारत नेपाल सीमा पर यूरिया की तस्करी जोरो पर, दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश जिला बहराइच रूपईडीहा वाडर के सीमावर्ती भारत नेपाल सीमा पर इस समय खाद की तस्करी जोरो पर है ताजा मामला भारत नेपाल सीमा रुपईडीहा का है स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने खाद यूरिया की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को उप निरीक्षक प्रेमचन्द्र यादव की अगुवाई में संयुक्त टीम द्वारा भारत नेपाल स्तम्भ संख्या 654/06 के पास नाका लगाया था इसी दौरान मुंशी पुत्र जिमिदार उर्फ राजकुमार निवासी बढ़ैया जिला बांके राष्ट्र नेपाल को साइकिल पर 3 बोरी यूरिया व हनुमान पुत्र केशव निवासी साईगाव जिला बांके राष्ट्र नेपाल को मोटरसाइकिल पर 3 बोरी यूरिया भारत से नेपाल ले जाते हुए पकड़ा गया । पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया कि यूरिया भारत से कम दाम पर खरीद कर अपने गाँव नेपाल में ऊँचे दाम पर बेचते है और मुनाफा कमाते है । पकड़े गए व्यक्तियो के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण अधिनियम का अभियोग पंजिकृत कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।

नईम खान
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here