उत्तर प्रदेश बहराइच जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ प्राथमिक विद्यालय व आॅगनबाड़ी केन्द्र अलियाबुलबुल, रेशम फार्म कल्पीपारा तथा ग्राम सुरजापुरमाफी के प्रगतिशील किसान जय सिंह के खेत में जाकर केला व आलू फसल का जायज़ा लिया ।।

0
197

डीएम व सीडीओ ने किया प्राथमिक विद्यालय अलियाबुलबुल का निरीक्षण

बहराइच 29 फरवरी। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ प्राथमिक विद्यालय व आॅगनबाड़ी केन्द्र अलियाबुलबुल, रेशम फार्म कल्पीपारा तथा ग्राम सुरजापुरमाफी के प्रगतिशील किसान जय सिंह के खेत में जाकर केला व आलू फसल का जायज़ा लिया। प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी को निदेश दिया कि पंजीकरण के सापेक्ष शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें तथा विद्यालय परिसर में आन-गोईंग मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण करायें।
रेशम फार्म के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने धागाकरण इकाई सहित परिसर में स्थापित अन्य इकाईयों व ए.डी. रेशम कार्यालय का निरीक्षण कर सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि डाॅ. आर.के. सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, प्रभारी बीडीओ चित्तौरा सुभाण चन्द सरोज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

बाबू खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here