उत्तर प्रदेश बहराइच तहसील मिहींपुरवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहनी बलई गांव मे श्री साईं जन सेवा संस्थान ट्रस्ट के द्वारा विधवा विकलांग एवँ असहाय जरुरत मंद 151लोगों को राहत राशन पैकेज वितरण किया गया ।

0
749

उत्तर प्रदेश बहराइच तहसील मिहींपुरवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहनी बलई गांव मे श्री साईं जन सेवा संस्थान ट्रस्ट के द्वारा विधवा विकलांग एवँ असहाय जरुरत मंद 151लोगों को राहत राशन पैकेज वितरण किया एसएसबी के59बटालियन के इस्पेक्टर अभिनाश त्रिपाठी के हाथों से राहत सामग्री का पैकेज वितरण किया वितरण के दौरान प्रधान सरीफ अहमद व संस्था के लोगों ने लाकडाउन मे सोशल डिस्टेसिग का पालन करते हुए जरूरत मंदो को राहत सामग्री दे रहे थे संस्था के अध्यक्ष धमेन्द्र मदेशिया ने बताया कि
हमरी संस्था विधवा विकलांग जरुरत मंदो की मदत करता रहेगा। साथ ही ग्राम सभा लौकही के भादा पुरवा गांव से बाढ़ पीड़ित से आए शरणार्थी को भी राहत सामाग्री का पैकेज वितरण किया गया।अध्यक्ष धमेन्द्र मदेशिया ने आम जनमानस से अपील की कि लाकडाउन का पालन करें तभी करोना जैसी बीमारी देश से जायेगी।राहत सामाग्री वितरण मे संस्था के
प्रबन्धक विजय सहानी राम दयाल रियाजुद्दीन खान राजू खान अकबर अली की मौजूदगी मे वितरण किया गया।

नईम खान
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here