उत्तर प्रदेश बहराइच नेपाल वाडर पर से घर पहुंचने के आस में सीमा पर लगातार पहुँच रहे नेपाल के नागरिक नहीं ले रही नेपाल सरकार ।।

0
354

घर पहुंचने के आस में सीमा पर लगातार पहुँच रहे नेपाल के नागरिक नहीं ले रही नेपाल सरकार

उत्तर प्रदेश बहराइच रुपैडिहा बड़ी संख्या में नेपाली नागरिकों का रुपईडीहा पहुँचने का क्रम जारी है
आज तेरह लोग और पहुँचे रुपईडीहाउन्हें नेपाल सरकार लेने से मना कर रही है इनमें नेपाल ज़िले सुर्खेत दैलेख जाजरकोट रुकुम सल्यान तुलसीपुर व घोराही दांग के निवासी हैं
यह सभी भारत के विभिन्न शहरों में काम के सिलसिले में गये थे लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण भारत मे पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है। जिसके कारण सभी अपने देश लौटने को मजबूर हो गये सीमा सील होने के कारण उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम कुवारेंटाइन सेंटर भेज रही है ।
सभी नागरिकों को बाबागंज स्थित हाजी मो0 यूसुफ डिग्री कालेज में बनाये गए कुवारेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा हैअब तक 127 लोगों को इस सेंटर में रखा गया है यह जानकारी कवारेंटाइन प्रभारी डॉ अंकुर बिहारी ने दी कवारेंटाइन किये गये लोगों का कहना है कि जब हम लोगों मे कोरोना के कोई लक्षण नही पाये गये है तो हम लोगों को कुवारेंटाइन सेंटर में क्यों रखा जा रहा है हम लोग भारत के विभिन्न स्थानों में पहले ही कुवारेंटाइन होकर आरहे हैं अब हम अपने घर जाना चाहते हैं हमारा देश हमें क्यों नहीं ले रहाहैअधिकतर लोग भारत के विभिन्न शहरों से कभी पैदल तो कभी सवारी साधन या तो साइकिल से अपने देश पहुँचने के आस में रुपईडीहा तक पहुँच रहे है।

नईम खान ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here