उत्तर प्रदेश बहराइच बाबागंज विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजौली में दिनांक 15-5-2021 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री द्वारा अपने आगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों को पोषण आहार वितरण कर रही थी।तभी गांव ही के कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा केंद्र पर आकर हंगामा किया तथा कार्यकर्ती से अभद्रता करने लगे विरोध करने पर दबंग भाग निकले और।

0
476

चुनावी रंजिश में की गई शिकायत निकली फर्जी शिकायत करता के नंबर पर सम्पर्क करने पर नंबर निकला ग्राम प्रधान का

उत्तर प्रदेश बहराइच बाबागंज विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजौली में दिनांक 15-5-2021 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री द्वारा अपने आगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों को पोषण आहार वितरण कर रही थी।तभी गांव ही के कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा केंद्र पर आकर हंगामा किया तथा कार्यकर्ती से अभद्रता करने लगे विरोध करने पर दबंग भाग निकले।तत्पश्चात कार्यकत्री द्वारा इसकी शिकायत अपने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई।जिसपर अधिकारियों द्वारा कार्यकत्री को बालविकास परियोजना कार्यालय पर बुला लिया गया।वहीं रिंकी नाम से आई जी आरएस पर बाल पोशाहार वितरण न करने की शिकायत की गई।जिसपर दिनांक 20-5-2021को जब सुपरवाइजर दयावती एव लक्ष्मी देवी द्वारा गांव में जाकर शिकायत के संबंद में जांच करने पहुँची तो जांच में रिंकी को बुलाया गया जो मौके उपस्थित नह हुई जब शिकायत करता के मोबाइल नंबर पर पर बात करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल नंबर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान का निकला।
इस संबंद में जब सुपरवाइजर से जानकारी ली गई तो सुपरवाइजर ने बताया कि कि जब मैं उक्त मामले की जांच करने गांव के सार्वजनिक स्थल पर पहुंची तो वहां पर शिकायत करती रिंकी व ग्राम प्रधान को बुलाया लेकिन मौके पर कोई नहीं है मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों की महिलाओं ने बताया कि कार्यकत्री द्वारा प्रत्येक माह में बकने वाला पोषण आहार सभी बच्चों को दिया जा रहा है इस संबंध में जो भी शिकायत की गई है वह फर्जी है। वही इस संबंध में गांव के 32 महिलाओं ने अपने बयान दर्ज कराए कि सभी लोगों को पोषण आहार बराबर मिल रहा है जिसमें से सकीना रिहाना सादिया गुड़िया शहनाज सोमिया ने बयान दिया है कि कार्यकत्री द्वारा बराबर पोषण आहार बच्चों को दिया जा रहा है

नईम खान
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here