उत्तर प्रदेश बहराइच मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योगा करना जरूरी है ।

0
271

उत्तर प्रदेश बहराइच मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योगा करना जरूरी है ।

नानपारा एसएसबी 42वी वाहिनी के आगईया मुख्यालय में फिट इंडिया के तहत योग कराया गया जिसमें वाहिनी के अधिकारी , सभी कार्मिक , महिला कार्मिक तथा जवानों के परिवार तथा उनके बच्चो ने भाग लिया |
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौर में फिटनेस जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू बन गया है | आगईया स्थित एसएसबी 42वी वाहिनी में जवानों को फिट एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु योग करवाया गया | वैसे तो योग, एसएसबी के जवानों की दिनचर्या ट्रेनिंग का एक भाग है | परन्तु फिट इंडिया के तहत कराये जा रहे योग में जवानों के साथ साथ एक परिवार एवं बच्चो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया | एसएसबी की महिला आरक्षी रेनू (योग प्रशिक्षक) ने योग शिविर को संपन्न करवाया | शिविर में विभिन प्रकार के योग के माध्यम से अपने आपको भौतिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने हेतु बताया गया | एसएसबी 42वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि उच्च मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष फिट इंडिया मूवमेंट के तहत इस वाहिनी द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को कार्यान्वित किया जाता है | इस वर्ष फिट इंडिया मूवमेंट के तहत योग के साथ साथ साईकिल इवेंट तथा पैदल मार्च जैसे गतिविधियाँ शामिल है | इस गतिविधि के दौरान वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार, नि. अरुण कुमार सिंह, नि. जे. के. त्रिपाठी, नि. अवनीश मलिक, स.उ.नि. मोहिंदर सिंह के साथ अन्य बल कार्मिक, उनके परिवार एवं बच्चे मौजूद रहें |

नईम खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here