उत्तर प्रदेश बहराइच में चोरो ने किया गजब का काम न कभी देख व सुना नही होगा वह किया काम ।

0
293

उत्तर प्रदेश बहराईच के बसन्तापुर मे बने सरकारी गोदाम पर क्रमचारियों तथा गोदाम में कार्यरत लेबर मेट की मिली भगत से लाखों का खेल चल रहा है अभी हाल में गोदाम से थोडी दूर पर चिकवा फार्म पर 16बोरी चावल कुछ लोग जो गोदाम में काम करनेवाले लोग थे उन लोगों ने चावल की चोरी गोदाम से किया अब सवाल उठता है कि आखिर चावल गोदाम से बाहर कैसे आया जब तक किसी गोदाम मैनेजर की अनुमति नहीं होगी तब तक गेट से इतनी बोरी चावल कैसे निकाला गया गेट पर बाहरी आदमियों के जाने पर गार्ड इंट्री लेता है मगर 16 बोरी चावल कैसे निकाला गया इस बिषय मे जब गोदाम के मैनेजर आशा राम से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि यह बोरी मेरे गोदाम की नहीं है ।मगर सवाल यह उठता है कि यदि चह चावल सरकारी गोदाम बसन्तापुर का नहीं है तो चिकवा फार्म से प्रधान केशवापुर के प्रतिनिधि मुस्तकीम की ट्राली से मैनेजर आशाराम ने अपने आदमियों के साथ उठवा लेगये और गोदाम में रखवा दिया जब इसकी सूचना मीडिया कर्मियों को मिली तो मैनेजर आशाराम से जानकारी चाही तो मैनेजर अपना पल्ला झाडने की कोशिश की और कहा कि यह बोरी मेरे यहां की नहीं है अगर नहीं थी तो क्यों अपने गोदाम में रखवाया.
यदि गोदाम मे चावल. गेहूँ का आकडे का आकलनः किया जाय तो भारी मात्रा मे घोटाला खुल सकता है।गोदाम में कई लोग इस घोटाले के साथ है .
माननीय मुख्यमंत्री महोदय इस गोदाम की तरफ ध्यान दिजिये इस गोदाम के घोटाला से जिले के सभी कोटेदारो को जनता की समस्याओं से झेलना पड़ता है. आये दिन जनता कोटेदारों को बेईमानी का दर्जा देती रहती हैं

रिपोर्ट बाबू खान ब्यूरो चीफ ललित अपराध लाईव न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here