उत्तर प्रदेश बहराइच 23 मई कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए जनपद में संचालित किये जा रहे जागरूकता के तहत गठित निगरानी समितियों के गतिविधियों तथा कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीब और जरूरतमंदों को त्वरित राहत पहुॅचाये जाने के लिए किये जा रहे निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का जायजा लेने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार के साथ विकास खण्ड पयागपुर के ग्राम मुंडेरवा ठकुराइन का निरीक्षण किया तथा ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में गरीबों व जरूरतमदों को खाद्यान्न तथा मेडिसिन किट का वितरण भी किया।

0
292

ग्राम मुंडेरवा ठकुराइन में विधायक ने डीएम के साथ वितरण किया खाद्यान्न व मेडिसिन किट

उत्तर प्रदेश बहराइच 23 मई। कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए जनपद में संचालित किये जा रहे जागरूकता के तहत गठित निगरानी समितियों के गतिविधियों तथा कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीब और जरूरतमंदों को त्वरित राहत पहुॅचाये जाने के लिए किये जा रहे निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का जायजा लेने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार के साथ विकास खण्ड पयागपुर के ग्राम मुंडेरवा ठकुराइन का निरीक्षण किया तथा ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में गरीबों व जरूरतमदों को खाद्यान्न तथा मेडिसिन किट का वितरण भी किया।
इस अवसर पर विधायक श्री त्रिपाठी ने कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों एवं जरूरतमंदो को पहुंचाये जा रहे राहत कार्यो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकार द्वारा गरीबों व जरूरतमंदो को प्रति यूनिट की दर से 5 किलों निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत श्रमिकों, अन्य श्रमिकों, सभी रेहड़ी-पटरी दुकानदारों, रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों, नाविकों, कुलियों, पल्लेदारों, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज कमाकर खाने वालों को 1000 रूपये प्रति परिवार देने का निर्णय लिया गया है।
उन्होनें ग्राम वासियों से कहा कि कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति स्वयं सचेत रहें और लक्षण दिखने पर निगरानी समिति को बतायें एवं जांच भी करायें। कोविड के संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन भी अवश्य करायें। श्री त्रिपाठी ने ग्राम प्रधान से कहा कि कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए ग्राम वासियों को जागरूक करें और सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करने के लिए प्रेरित भी करें। साथ ही ग्राम की निगरानी समिति को भी आवश्यक सहयोग प्रदान करें। ग्राम वासियों को वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित करें।
जिलाधिकारी शम्भु कुमार निगरानी समिति के गतिविधियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि घर-घर जाकर लक्षणयुक्त लोगों की पहचान करें तथा जांच भी करायें और मेडिसिन किट का वितरण भी करें। घर-घर भ्रमण के दौरान लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करें तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित भी करें। साथ ही खाद्यान्न वितरण में भी आवश्यक सहयोग प्रदान करें। उन्होनें सचेत किया कि दायित्वों के निर्वहन के प्रति किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जायेगी। ग्राम पंचायत की आबादी 1662 है जिसमें 273 परिवार हैं। ग्राम की निगरानी समिति द्वारा घर-घर जांच किया जा रहा है। ग्राम के 110 लोगों का वैक्सीनेशन भी हुआ है। कार्यक्रम के अन्त में विधायक श्री त्रिपाठी ने जिलाधिकारी श्री कुमार के साथ ग्राम के गरीबों व जरूरतमंदों को खाद्यान्न व मेडिसिन किट का वितरण भी किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर के.पी. सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, डीडीओ राजेश कुमार मिश्रा, डीएसओ अनन्त प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

बाबू खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here