उत्तर प्रदेश बहराईच कोरोना को परास्त कर इलेवन चैम्पियन पहुॅचे अपने अपने घर

0
257

उत्तर प्रदेश, बहराईच कोरोना को परास्त कर इलेवन चैम्पियन पहुॅचे अपने घर

बहराइच 08 मई। कोविड-19 से संक्रमित 11 मरीज़ों की द्वितीय रिपोर्ट भी निगेटिव पाये जाने पर एल-1 फैसेलिटी हास्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चित्तौरा में भर्ती मरीज़ों को आज छुट्टी दे दी गयी। चिकित्सालय से जाते समय स्वस्थ होकर अपने परिवारों में लौट रहे मरीज़ों के साथ-साथ चिकित्सालय स्टाफ भी काफी भावुक नज़र आ रहे थे। चिकित्सालय स्टाफ ने कतारबद्ध होकर हास्पिटल से बहार आने वाले मरीज़ों पर पुष्प वर्षा की जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह ने स्वस्थ्य हुए सभी 11 मरीज़ों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया तथा मिष्ठान एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर उन्हें घरों के लिए रवाना किया। मरीज़ों ने भी अच्छी देखभाल के लिए चिकित्सकों के प्रति आभार जताया।
सी.एम.ओ. डाॅ. सिंह ने बताया कि डिस्चार्ज होने वाले 11 मरीज़ों में 08 मरीज़ जनपद बहराइच व 03 श्रावस्ती जनपद के हैं। मरीज़ों की विदाई के समय अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जयन्त कुमार, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अनिल कुमार, नोडल कोविड-19 डा अतुल श्रीवास्तव, एसएमओ डा. प्रिया बंसल, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद, प्रभारी चिकित्साधिकारी चित्तौरा डा. आभाष अंकुर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर बाबू खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here