उत्तर प्रदेश बहराईच डीएम ने किया ग्राम कटेलिया भूप सिंह हाॅटस्पाट कन्टेनमेन्ट ज़ोन का निरीक्षण

0
353

उत्तर प्रदेश. बहराईच डीएम ने किया ग्राम कटेलिया भूप सिंह हाॅटस्पाट कन्टेनमेन्ट ज़ोन का निरीक्षण

बहराइच 10 जून। तहसील सदर बहराइच के थाना रिसिया व ब्लाक चित्तौरा अन्तर्गत चिन्हित किये गये हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन ग्राम कटेलिया भूप सिंह का जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से कोविड-19 के फैलाव को रोकने, बचाव व नियंत्रण के दृष्टिगत हाॅट स्पाट की बैरीकेटिंग, शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप अन्य सुरक्षात्मक प्रोटोकाल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
कन्टेनमेन्ट ज़ोन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चित्तौरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आभाष अंकुर श्रीवास्तव व ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि ग्राम के सभी संदिग्ध लोगों की सैम्पलिंग करायी जाय। श्री कुमार ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि हाॅटस्पाट क्षेत्र अन्तर्गत लगायी गयी स्वास्थ्य टीमें लोगांे को इस बात के लिए प्रेरित करें कि वे अपने-अपने घरों में रहंे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलंे।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि कन्टेन्मेन्ट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, चिकित्सीय टीम एवं सेनिटाइजेशन टीम के अतिरिक्त अन्य किसी के न आने जाने के लिए प्रभावी प्रतिबन्धों का पूर्णतयः अनुपालन कराया जाय। पाजिटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की सैम्पलिंग के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग एवं फीवर ट्रैकिंग भी करायी जाय।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कन्टेन्मेन्ट जोन अन्तर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लगायी गयी सभी टीमों के सदस्यों को आवश्यक लाजीस्टिक, ग्लब्स, ट्रिपल लेयर माक्स, हैण्ड सेनिटाइजर एवं सर्वे हेतु आवश्यक प्रपत्र एवं प्रचार-प्रसार सामग्री की उपलब्धता निरन्तर बनायी रखी जाये। क्षेत्र अन्तर्गत समस्त सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का सही तरीके से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये तथा टीम में तैनात समस्त अधिकारी/कर्मचारी अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेन्सिंग का समुचित अनुपालन भी करें।
हाॅटस्पाट/कन्टेन्मेन्ट जोन के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर रामचन्द्र यादव, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट (प्रशिक्षु) आईएएस सूरज पटेल, प्रभारी चिकित्साधिकारी चित्तौरा आभाष अंकुर श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, थानाध्यक्ष रिसिया पी.पी. पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट. बाबू खान. ब्यूरो चीफ. ललित अपराध लाईव न्यूज बहराईच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here