उत्तर प्रदेश, बहराईच बहराईच के थाना रामगांव मे नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक श्री अभय सिंह ने पुलिस चौकी जरवल कस्बा से थाना रामगांव का कार्यभार संभाला और तुरन्त एक मीटिंग थाना क्षेत्र के प्रधानो तथा क्षेत्रीय सम्भ्रान्त लोगों के साथ बैठक की.

0
550

उत्तर प्रदेश, बहराईच

बहराईच के थाना रामगांव मे नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक श्री अभय सिंह ने पुलिस चौकी जरवल कस्बा से थाना रामगांव का कार्यभार संभाला और तुरन्त एक मीटिंग थाना क्षेत्र के प्रधानो तथा क्षेत्रीय सम्भ्रान्त लोगों के साथ बैठक की.
इस बैठक में प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया श्री सिंह ने कहा कि आप लोगों का सहयोग हमारे लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा क्योंकि अपने गांव के हर तरह के लोगों की अच्छी बुरी बात आप लोगों को जानकारी रहती है जो ब्यक्ति आप के नजर में गलत लगे उसके बारे मे हमे सूचना दे हमारे थाने पर अधिकारी मौजूद रहते है। श्री सिंह की बातो को सुनकर ग्राम प्रधानो मे खुशी की लहर दौड़ गई प्रधानो ने बताया कि हमारे थाने में इतना अच्छा पुलिस अधिकारी नहीं आया .
श्री सिंह ने बताया कि मेरा कर्तव्य है आप लोगों की रक्षा करना मै पूरी इमानदारी से आपके साथ है और पीडित को हर सम्भव मदद करना मेरी प्राथमिकता है।बैठक के दौरान श्री सिंह ने सभी आये हुऐ प्रधान. व मीडिया के लोगों को मास्क बितरीत किया.

वहीँ ग्राम पंचायत मीरपुर कस्बा के प्रधान ने बताया कि मै अपने गाँव के 1000 लोगों को मास्क बितरण किया है और और भी इन्जाइम हो रहा है इस बार भी मास्क और सेनीटाइजर बाटा जायेगा. अगल बगल बैठे प्रधानो ने इस प्रधान की बातों को सुनकर सर्म महसूस करने लगे .जबकि प्रधानो के खातो मे सरकार की योजनाओं का पैसा आता है मगर कोइ और प्रधान रामगांव क्षेत्र का मास्क व सेनीटाइजर नहीं बाट सका.।इस महामारी मे इन लोगों को भी सरकार का सहयोग करना चाहिए था.

बाबू खान. ब्यूरो चीफ ललित अपराध लाईव न्यूज बहराईच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here