उत्तर प्रदेश बुलंदशहर चौकी इंचार्ज आनंद वीर सिंह ने इमानदारी की एक ऐसी मिसाल पेश की उत्तर प्रदेश बुलंदशहर चोला चौकी इंचार्ज आनंद वीर सिंह ने इमानदारी की एक ऐसी मिसाल पेश की जिसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है

0
383

उत्तर प्रदेश बुलंदशहर चौकी इंचार्ज आनंद वीर सिंह ने इमानदारी की एक ऐसी मिसाल पेश की

उत्तर प्रदेश बुलंदशहर चोला चौकी इंचार्ज आनंद वीर सिंह ने इमानदारी की एक ऐसी मिसाल पेश की जिसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है
बुलंदशहर एसएसपी नेम दरोगा को ₹10000 का इनाम देने की घोषणा की है
आपको बता दें चोला चौकी इंचार्ज को पता चला कि भट्टे पर काम करने वाले कुछ मजदूरों को सड़क पर रुपयों से भरा बैग मिला है चौकी इंचार्ज ने वह रुपए अपने कब्जे में ले लिए और उस व्यक्ति का पता किया जिसका बैग खोया था रविवार को ₹300000 से भरा बैग उसके मालिक को लौटा दिया गया
पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा व थाना ककोड़ निवासी डोरीलाल पुत्र नेतराम उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग से रिटायर है वह 23 जनवरी को पत्नी के साथ बुलंदशहर में बेटे की शादी के लिए जेवरात खरीदने के लिए आए थे इस दौरान उनका ₹300000 से भरा बैग बाइक से गिर गया था रिटायर दरोगा ने कोई शिकायत नहीं की और बेटे की शादी में व्यस्त हो गए
बुलंदशहर दरोगा चोला चौकी इंचार्ज आनंद वीर सिंह की ईमानदारी की प्रेरणा ऐसे ईमानदार दरोगा व पुलिस को जनता भी प्रणाम करती है

लेकिन कुछ दरोगा और पुलिस के कारण व्यापारी भी परेशान रहते हैं और जनता भी परेशान रहती है

उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सुशील रस्तोगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here