उत्तर प्रदेश मेरठ एक सप्ताह से मेरठ विकास प्राधिकरण के खिलाफ हाईवे पर किसानों और व्यापारियों काधरना चल रहा था अब मैदान में मेडा के खिलाफ राकेश टिकैत भी आ गए हैं और 14 को करेंगे महापंचायत राकेश टिकैत ने कहा है किसानों को एकजुट करें और आंदोलन का बिगुल बजा दें मेडा के अफसर की हठधर्मिता के चलते यह बड़ा आंदोलन का रूप लेता दिख रहा है

0
159

उत्तर प्रदेश मेरठ एक सप्ताह से मेरठ विकास प्राधिकरण के खिलाफ हाईवे पर किसानों और व्यापारियों काधरना चल रहा था अब मैदान में मेडा के खिलाफ राकेश टिकैत भी आ गए हैं और 14 को करेंगे महापंचायत राकेश टिकैत ने कहा है किसानों को एकजुट करें और आंदोलन का बिगुल बजा दें मेडा के अफसर की हठधर्मिता के चलते यह बड़ा आंदोलन का रूप लेता दिख रहा है क्योंकि राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन में कूदने के लिए मन बना लिया है पूरा मामला इस प्रकार है ग्रीन वर्ग में जिन किसानों की जमीन है उसको मेडा खाली करा रहा है बिल्डिंग जो बनी हुई है उसको तोड़ने का फरमान जारी कर रखा है बकाया दा होटल पर निशान भी लगा रहे हैं जिसके बाद कभी भी इन पर तोड़फोड़ चालू की जा सकती है श्रद्धापुरी में हाईवे से 48 मी टर रोड वाइंडिंग में है श्रद्धा पुरी प्राधिकरण की आवासीय कॉलोनी है इसका कुछ हिस्सा भी रोड वाइंडिंग में आ रहा है पहले मेडाअपनी कॉलोनी को ही ध्वस्थिकरण करें सर्विस रोड पुरी रोड वाइंडिंग में कैसे बना दी इसके लिए प्राधिकरण अवसर जवाब दें टिकैत के निर्णय से हुए प्राधिकरण के अवसर परेशान

प्रधान संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here