उत्तर प्रदेश मेरठ एडीजी जोन राजीव सभरवाल ने दी सभी भ्रष्टाचारियों को चेतावनी बर्दाश्त नहीं होगा चाहे वह किसी भि विभाग से हो और।।

0
204

उत्तर प्रदेश मेरठ एडीजी जोन राजीव सभरवाल न आदेश दिया भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा।

उत्तर प्रदेश मेरठ एडीजी जोन राजीव सभरवाल के आदेश भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा। 

एडीजी जोन राजीव सभरवाल ने बताया 5 साल में करोड़पति बनने वाले पुलिस वालों की जांच एंटी करप्शन कर सकता है

इसके लिए शिकायती पत्र मिलने की आवश्यकता नहीं है

मेरठ के कुछ थाना प्रभारी कुछ दरोगा कुछ सिपाही पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी और उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने में लग गए हैं

मेरठ करोड़पति की सूची मैं थानेदारों के अलावा कुछ सिपाही भी

पुलिस महकमे में खलबली

5 साल में करोड़पति बनने वाले पुलिस वालों की एंटी करप्शन विभाग जांच कर सकता है मिल रही जानकारी के अनुसार 6 थानेदारों के अलावा दरोगा पुलिस वाले भी करोड़पति सूची में शामिल हैं

खबर का असर ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल पर दिख रहा है पुलिस महकमे में खलबली मच गई है थानेदारों के पास बेशुमार पैसा कहां से आया इसका जवाब किसी पुलिस वाले किसी दरोगा किसी थानेदार के पास नहीं है इसीलिए आला अधिकारी ऐसे मामलों की जांच एंटी करप्शन विभाग से कराने की सिफारिश कर रहे हैं

सूत्रों केअनुसार जिले में 6 थानेदार 5 साल में करोड़पति बन गए

हस्तिनापुर थाना अध्यक्ष रहे धर्मेंद्र सिंह के अलावा इन थानेदारों के पास पेट्रोल पंप आलीशान कोठी और महंगी जमीन भी है

थानेदारों ने जो जमीन खरीदी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और परतापुर इंटरचेंज उत्तराखंड निर्माण को देखते हुए nh-58 पर कई पुलिसवालों ने लाखों रुपए की जमीन खरीद ली है
बजाज आ रहा है कि एक थानेदार ने करीब ₹20000000 की जमीन का बैनामा कराया है जिस पर वह अस्पताल बनाने की फिराक में है गढ़ रोड पर लॉकडाउन के दौरान एक पेट्रोल पंप खुला जिसमें एक सिपाही एक होमगार्ड की हिस्सेदारी बताई जाती है

आपको बता दें लॉकडाउन कुदरत का कहर उसके बाद पुलिस के दरोगा और कुछ थानेदारों का कहर और सिपाहियों की चलती थी लहर

लॉकडाउन में व्यापारियों का उत्पीड़न किसी से भी हल्की शिकायत लेकर उस व्यापारी के खिलाफ मुकदमा कायम करना थानेदार और दरोगा की प्राथमिकता उसके बाद उसको डरा धमकाकर पैसे वसूल ना सिपाहियों की जिम्मेदारी मेरठ में कई थाने ऐसे जिसमें थाना प्रभारी मेरठ जिले के ही कई थानों में बदल चुके हैं और जिले से बाहर नहीं जाना चाहते क्योंकि उनको मेरठ जिले के सारे थानों का हिसाब किताब पता है इसी कारण वह व्यापारियों का उत्पीड़न किसानों का उत्पीड़न जनता का उत्पीड़न करते चले आ रहे हैं
इससे उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सरकार बदनाम होती

अब देखना यह है कि यह जो कुछ थानेदार है यह मेरठ में ही घूमते रहेंगे या जिले से बाहर जाएंगे यहां ठंडे बस्ते में चले जाएगी यह खबर

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here