उत्तर प्रदेश मेरठ नगर निगम स्वच्छता अभियान में फेल और गंदा पानी पिलाकर जनता की बना दी है रेल मेरठ नगर निगम ने स्वच्छता अभियान में बिल्कुल फेल है

0
463

उत्तर प्रदेश मेरठ नगर निगम स्वच्छता अभियान में फेल और गंदा पानी पिलाकर जनता की बना दी है रेल मेरठ नगर निगम ने स्वच्छता अभियान में बिल्कुल फेल है और जनता की बना दिया गंदा पानी पिलाकर रेल शहर के टीपी नगर क्षेत्र में वार्ड 35 का एक इलाका नाम है हाफिजाबाद मेवला यहां पर पिछले 8 दिनों से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है लोगों का कहना है कि पेयजल में गंदा पानी मिश्रित होकर घरों तक पहुंच रहा है इस संबंध में नगर निगम से शिकायत भी करी थी जिस पर दो कम कर्मचारी जानकारी लेने पहुंचे थे लेकिन कार्यवाही बिलकुल जीरो माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को भी बदनाम करने में लग गया है मेरठ नगर निगम 300 परिवार प्रभावित समर सिविल लगाने की तैयारी पेयजल में गंदगी मिश्रित होने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश बीमारी फैलने का खतरा अभी तक नगर निगम का नशा नहीं उतरा ऐसा ही एक मामला बागपत रोड सील सेफ के सामने पाइप लाइन फट गई है जिससे 8 दिन से जनता परेशान और पानी खूब बह रहा है सड़कों पर तो यह है स्वच्छता मेरठ नगर निगम का अभियान कहीं पानी पीने को नहीं है तो कई नाली में पानी जा रहा है जैसा कि आप फोटो में देख रहे हैं ।

उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सुशील रस्तोगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here