उत्तर प्रदेश मेरठ पॉलिथीन प्रतिबंध बेअसर मेरठ शहर की डेरिया पर प्रतिबंध वह भी बेअसर नालों में दिख रहा है कचरे और गोबर का असर प्रसासन बना मूकदर्शक

0
358

उत्तर प्रदेश मेरठ पॉलिथीन प्रतिबंध बेअसर मेरठ शहर की डेरिया पर प्रतिबंध वह भी बेअसर नालों में दिख रहा है कचरे और गोबर का असर

मेरठ शहर में प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग बेवकूफ हो रहा है पाबंदी के बावजूद पॉलिथीन बेची जा रही है फल सब्जी बेचने वालों से लेकर दुकानदार खूब प्रयोग कर रहे हैं जिसके चलते शहर पॉलिथीन कचरे से अट गया है शहर में बढ़ते पॉलिथीन कचरे की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर 2018 को घोषणा की थी कि पॉलिथीन में थर्माकोल के प्रयोग निर्माण बिक्री वितरण भंडारण परिवहन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है इसकी अधिसूचना जारी की कि जिस में बकायदा प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर 1 माह की सजा या न्यूनतम ₹1000 का जुर्माना का प्रावधान है

ऐसा ही हाल मेरठ शहर में डेरियो का चल रहा है जगह-जगह 80 से 100 पैसे का गोबर प्रतिदिन नाले में बहा दिया जाता है जिसके कारण नाले उफान पर आ जाते हैं और घरों में पानी घुस जाता है तो दोनों ही इस प्रकार मेरठ शहर के मकानों में गंदे पानी जाने के लिए दोनों कार्य जनता को मजबूर कर रहे हैं एक पॉलिथीन दूसरा भैंसों की डेयरी से जनता परेशान गर्मी आने वाली है जिस कारण बदबू और बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है एक डेयरी ओडियन के बराबर में ताराचंद की चल रही है जिसमें 80 से 100 गए से बंधी हुई है प्रतिदिन गोबर नाले में बाहर जा रहा है पीछे एक बार टीम को भेजकर जांच करा ले

सुशील रस्तोगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here