उत्तर प्रदेश मेरठ ब्रह्मपुरी मैं एक पार्षद जिसने मकान के पास तालाब की जमीन भी अपने घर में मिला ली दबंग किस्म का यह पार्षद जिसके पैसे ले लेता है वह देता नहीं है

0
172

उत्तर प्रदेश मेरठ ब्रह्मपुरी मैं एक पार्षद जिसने मकान के पास तालाब की जमीन भी अपने घर में मिला ली दबंग किस्म का यह पार्षद जिसके पैसे ले लेता है वह देता नहीं है पिछले दिनों भी लेनदेन के मामले पर इस पार्षद पर हमला हुआ था यह पार्षद दबंग गई किसम का है और इसने अपनी नगर निगम में बहुत अच्छी पैठ बना रखी है कहता है नगर आयुक्त मेरे इशारों पर चलता है जो यह चाहता है वह जो चाहता है वह नगर आयुक्त करता है धमकी देना सामान लेकर पैसे ना देना इसकी प्राथमिकता बन गई है इस आदमी ने अपने साथ चार छह आदमी ऐसे बाजार के इकट्ठे कर रखे हैं जिनकी बाजार में दबंगई पूरी तरह भरपूर चल रही है जिसमें संघ का नेता बताने वाला रविंद्र गोयल दूसरा भारत भूषण तीसरा दीपू वर्मा उर्फ दीपू तीसरा संजीव फैशन साड़ी और बिना पंजीकृत व्यापार संघ की एक यूनियन बना ली है और इनकी दबंगई भरपूर चल रही है आए दिन दुकानदारों के चालान कटवाना दुकानदारों को परेशान करना इनका पेशा बन गया है रविंद्र गोयल नाम का जो व्यक्ति है जो अपने को संघ का नेता बनाता है इसने एक दुकान किराए पर ली थी जिसको लगभग 30 साल से ज्यादा हो गए तीन मुकदमे हारने के बाद भी उस दुकान को इसने खाली नहीं करी और उस पर दबंगई दिखाता है ऐसा ही मामला दीपू वर्मा का है इसने एक ज्वेलरी की दुकान चोपला दिल्ली गेट पर है इसका एक रिश्तेदार सदर में सर्राफा का ही काम करता है सूत्रों के मुताबिक यह सोना चोरी का भी खरीदते हैं और तो और इस दुकानदार ने 4 फुट नाले को पाठ कर उस पर अपनी दुकान बना ली है यह जो पार्षद है इसके साथ एक अतुल दीक्षित नाम का ठेकेदार जिसने कई नामों से नगर निगम में ठेकेदारी के रजिस्ट्रेशन करा रखे हैं और उसमें पार्टनरशिप मैं इस पार्षद को जोड़ रखा है इसीलिए यह पार्षद इस ठेकेदार के लिए कहीं भी भीड़ जाता है किसी भी दुकानदार की शिकायत करना विभागों में और जर्बदस्ती उसका नुकसान कराना इसकी प्राथमिकता बन गई है अब देखना यह है कि इस पर कितनी कार्यवाही होती है नगर निगम में पार्षद उसके बाद घर के पास की ही तालाब की जमीन को अपने घर पर मिला लिया है क्योंकि दबंगी किस्म का यह आदमी है कोई बोलने वाला नहीं है ।

मेरठ संवाददाता की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here