उत्तर प्रदेश मेरठ मेंं आरक्षण के लिए प्रजापति समाज ने भी भरी हुंकार समाज ने की एससी में शामिल करने की मांग कमिश्नरी पार्क में बांधे घोड़े तांगे जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन और ।

0
153

उत्तर प्रदेश मेरठ आरक्षण के लिए प्रजापति समाज ने भी भरी हुंकार समाज ने की एससी में शामिल करने की मांग कमिश्नरी पार्क में बांधे घोड़े तांगे जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 6 घंटे तक रहा जाम का झमेला प्रजापति महासंघ उत्तर प्रदेश में आरक्षण की मांग को लेकर मेरठ कमिश्नरी पार्क में प्रदर्शन किया समाज को शिल्पकार वर्ग में के अंतर्गत अनुसूचित जाति के जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की गई कई सौ कार्यकर्ता दोपहर तक कमिश्नरी पार्क में पहुंच चुके थे जबरदस्त नारेबाजी के चलते कमिश्नरी पार्क पहुंचे सीओ एवं एसीएम और एसडीएम को लौटा दिया गया शाम को 6:00 बजे जिलाधिकारी को समाज के लोगों ने ज्ञापन सोफा दिल्ली और लखनऊ में भी घेराव की दी जानकारी आपको बता दें वर्ष 2013 में कुम्हारों के एक कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा था कि हमारी सरकार केंद्र व प्रदेश में दोनों जगह आई तो कुम्हारों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की सभी बाधाओं को दूर किया जाएगा सरकार के आने के बाद भी भाजपा अपने वादे भूल गई प्रजापति की समाज की मुख्य मांगे प्रजापति समाज को शिल्पकार वर्ग के अंतर्गत अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र दें नंबर दो कुम्हार समाज की अलग से राजनीतिक हिस्सेदारी तय की जाए नंबर 3 केंद्र सरकार व राज्य सरकारें राजकीय सेवाओं में अलग से हिस्सेदारी तय करें जाम का झमेला रहा मेरठ में घोड़े tagaबांधे कमिश्नरी पर साथ में चले घोड़ों और गधों के साथ कुम्हार पहुंचे कमिश्नरी चौक जैसा कि आप फोटो में देख रहे हैं ।

सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here