उत्तर प्रदेश मेरठ में एसएसपी प्रभाकर चौधरी के कड़े निर्देश पर सड़कों पर उतरा पुलिस का अमला वाहनों की तलाशी में पिस्टल और समग्री मिली और ।

0
132

उत्तर प्रदेश मेरठ कप्तान एसएसपी प्रभाकर चौधरी के कड़े निर्देश के बाद एएसपी के आदेश पर सड़कों पर उतरा पुलिस का अमला वाहनों की दी तलाशी पिस्टल और मैगजीन के साथ दो बदमाश गिरफ्तार जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया सड़कों पर पुलिस का अमला देख लोग बेचैन हो गए और बात भी स्वाभाविक है क्योंकि कप्तान एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जब से मेरठ का प्रभार संभाला है जब से इमानदारी से पुलिस का कार्य हो रहा है जिसमें प्रभाकर चौधरी ने कहा था कि कोई भी रिश्वत लेगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा ईमानदार आईपीएस अधिकारी प्रभाकर चौधरी से मेरठ की जनता काफी गदगद नजर आ रही है क्योंकि अब थानों से चौकियों से रिश्वत बंद हो चुकी है और जनता दरबार में थानेदार बड़ी बखूबी से अपना निर्वाह कर रहे हैं क्योंकि एसएसबी सभी थानों पर नजर रखे हुए हैं दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन की तलाशी ली गई जिसमें सभी क्षेत्र अधिकारी एसपी भी अभियान में शामिल रहे टीपी नगर में बाइक सवार दो संदिग्ध के पास एक पिस्टल कुछ कारतूस और दो मैगजीन मिली छोटे कप्तान शहर एसपी सिटी विनीत भटनागर व एसपी क्राइम अनित कुमार एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव भी मौके पर पहुंचे आरोपी नदीम और शाहनवाज निवासी लिसाड़ी गेट हैं बाद में पता चला सामने आया कि नदीम शाहनवाज का रिश्तेदार है जो उसी के घर पर रहता है पुलिस छानबीन कर रही है हथियारों का सप्लायर या वारदात का इरादा बाइक चला रहे शाहनवाज ने पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया उसके बाद बताया कि वह अपनी बहन को यहां से लौट रहा था रास्ते में नदीम को लिफ्ट दी
मेरठ कप्तान एसएससी प्रभाकर चौधरी का कहना है पूरे जनपद में एक साथ चेकिंग अभियान चलाया गया है इसके अच्छे परिणाम मिले हैं संगत हिरासत में लिए गए हैं दोनों से पूछताछ की जा रही है मुकदमा पंजीकृत किया गया है आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे आप कोई बच नहीं पाएगा मेरठ पुलिस से

 

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here