उत्तर प्रदेश मेरठ में जैसी करनी वैसी भरनी बुरे काम का बुरा नतीजा वाली यह कहावत सच होती नजर आई जब उत्तर प्रदेश की एसटीएस फोर्स ने मौलाना का नेटवर्क खंगालने के लिए मेरठ में डेरा डाला और ।

0
147

उत्तर प्रदेश मेरठ जैसी करनी वैसी भरनी बुरे काम का बुरा नतीजा यह कहावत सच होती नजर आई जब उत्तर प्रदेश की एसटीएस फोर्स ने मौलाना का नेटवर्क खंगालने के लिए मेरठ में डेरा डाला इबादत का पाठ धर्मांतरण का खेल और विदेशी फंडिंग यूट्यूब पर दो लाख फॉलोअर्स, मौलाना के जलसों में पहुंचते थे लोग मौलाना उमर गौतम से भी मिला है कलीम सिद्दीकी का लिंग जी हां एसडीएसयू पीने लखनऊ में मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी दिखाई कलीम तीन मौलानाओं और ड्राइवर सलीम के साथ लिसाड़ी गेट मेरठ स्थित हिमायू नगर में एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे nh-58 पर एसटीएस की टीम ने उनकी गाड़ी को घेरा और उन्हें लेकर लखनऊ ले गए सुरक्षा एजेंसियों की जांच में सामने आया कि मौलाना कलीम का वेस्ट यूपी में बड़ा नेटवर्क है यही नहीं धर्मांतरण कराने के लिए विदेश तक मौलाना के कनेक्शन थे कई दिनों से लगी थी एटीएस कलीम के खिलाफ सबूत जुटाने और निगरानी के लिए एटीएस लग गई थी का सबूत मिलने के बाद मौलाना को एटीएस ने उठाया पुलिस का दावा है कि एटीएस की पूछताछ में मौलाना ने धर्मांतरण वाली बात कबूल कर ली पुलिस ने 3 टीम बनाकर मौलाना को मेरठ से उठाया उसके बाद अपनी रिकॉर्डिंग सुन कर मौलाना बोले गलती हो गई मौलाना फुलत नहीं बल्कि दिल्ली में परिवार के पास जाने वाले थे एटीएस के पास मौलाना कलीम से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और रिकॉर्डिंग है जिन्हें सामने रखते ही मौलाना ने कहा कि गलती हो गई उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था डॉक्टर प्रशांत कुमार ने बताया हर पहलू की जांच पुलिस कर रही है मौलाना कलीम सिद्दीकी का 11 कनेक्शन वेस्ट यूपी से है वेस्ट यूपी के जिलों में धर्मांतरण कराने के लिए करोड़ों की फंडिंग भी यहां पर हो रही है इसकी जांच में सुरक्षा एजेंसियों व संबंधित जिला पुलिस लग गई है कलीम के खिलाफ कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here