उत्तर प्रदेश मेरठ में पहुंची स्पपेशल टीम लखनऊ सेे बाई एयर सुब्धा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम का काम देखना है के यह कहा तक सफल होती है आते ही समीक्षा  करने मेें लग गयी टीम रात मेंं किया मंडी का दौरा ।

0
378

उत्तर प्रदेश मेरठ में पहुंची स्पपेशल टीम लखनऊ सेे बाई एयर सुब्धा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम का काम देखना है के यह कहा तक सफल होती है आते ही समीक्षा  करने मेें लग गयी टीम रात मेंं किया मंडी का दौरा ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की टीम राजकीय वायुयान से पहुंचे प्रमुख सचिव टी वेंकटेश पहुंचे डॉक्टरों की टीम के साथ मेरठ उसके बाद बचत भवन में 3 घंटे ली बैठक ली उन्होंने कहा जो भी कमियां हैं तय कर ले जिम्मेदारी सख्त लहजे में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए कई जंगो का किया दौरा ।मेरठ जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या और मेडिकल कॉलेज की लापरवाही और अव्यवस्था होने के चलते उत्तर प्रदेश के मुखिया ने मेरठ के लिए विशेष टीम गठित की है जिसमें राजकीय वायुयान से प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश सहित डॉक्टरों की टीम लेकर पहुंचे मेरठ और बचत भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव टी वेंकटेश ने स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन के आला अधिकारियों से बिंदुवार बात की जिसमें सीएमओ सीएमएस मेडिकल स्टाफ से भी हर बिंदु पर बात की गई उन्होंने बताया जो भी कमियां है उनके लिए भी जिम्मेदारी तय कर दी जाएंगी जिसके लिए समाधान निकालने के लिए अब कार्य तेज किया जाएगा उन्होंने एक एक अधिकारी से वार्ता करते हुए सख्त लहजे में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए बैठक में प्रमुख सचिव के साथ आईजीबीटीएस लक्ष्मी सिंह भी मौजूद रही बैठक के बाद उन्होंने अस्थाई मंडी का निरीक्षण किया और ड्रोन से लिए फोटो शाम के समय प्रमुख सचिव टी वेंकटेश और आईजी लक्ष्मी सिंह ने जिले के आला अधिकारियों के साथ जागृति विहार स्थित अस्थाई सब्जी मंडी स्थल का निरीक्षण किया उन्होंने सोशल डिस्ट्रेसिंग का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए वहीं ड्रोन से मंडी स्थल के फोटो लिए गए इस मौके पर एडीजी जोन डॉ प्रशांत कुमार आईजी रेंज प्रवीण कुमार एसएसपी अजय कुमार साहनी एसपी सिटी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह एडीएम सिटी नगर मजिस्ट्रेट आला अधिकारी मौजूद रहे

उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सुशील रस्तोगी की मेरठ से खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here